हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच हिसार इकाई ने  मिजाज रेस्टोरेंट बरवाला में पत्रकार समारोह का किया आयोजन

  • पत्रकारों को एकजुट होकर रहना चाहिए
  • रणधीर सिंह धीरू पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता और हर पक्ष को दिखाएं
  • रमेश बैटरीवाला पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते : विजेंदर लोहान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 22 मार्च :

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच हिसार इकाई के तत्वावधान में पुलिस चौकी बरवाला के सामने स्थित मिजाज रेस्टोरेंट बरवाला के प्रांगण में पत्रकार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह को आरंभ किया। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं मार्केट कमेटी बरवाला के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला और विशेष आमंत्रित अतिथि आइस स्केटिंग एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लोहान थे। इस समारोह में मुख्य वक्ता कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व राष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल सचिव राजेश शर्मा और नवल सिंह ने वक्तव्य देकर अपनी हाजिरी लगाई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने की। मंच संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विक्की रहेजा ने किया| हिसार इकाई की कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।

हिसार इकाई के प्रभारी एस के गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच ऐसे आयोजन पूरे हरियाणा में खंड स्तर पर करवाए। इस समारोह के उद्देश्य के अनुरूप पत्रकार, प्रशासन और जनता के बीच कैसे बेहतर हो संबंध पर खुलकर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने अपने संबोधन में पत्रकारों को एकजुट होकर रहने पर बल दिया और समय समय पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारों की पत्रकारिता में और निखार आए। उन्होंने  कहा कि चूंकि मैंने भी पत्रकारिता की है| पत्रकार में चिंतन, मनन एवं उत्कृष्ट देने की ललक होनी चाहिए|  नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो ऐसे में इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।

पत्रकार को चाहिए कि वो निष्पक्ष पत्रकारिता करें एवं हर पक्ष को दिखाए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे विजेंद्र लोहान ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के पत्रकारों पर आए दिन मुकदमे किए जा रहे हैं| इसके लिए हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच जैसी मंचों की आवश्यकता है ताकि वो अपने पास पत्रकार बंधुओं का पक्ष रख सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते बल्कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम किया जाता है। कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं राह ग्रुप के  राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व वरिष्ठ पत्रकार नरेश सेलपाड ने पत्रकारिता के छोटे-छोटे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा कि पत्रकार का दायित्व केवल घटना दिखाना तक नहीं है उनका दायित्व सरकार से सवाल करने का भी बनता है| अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर मंथन और होने वाले कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार का धर्म है यदि कोई पत्रकार निष्पक्षता से निडरता से कोई सरकार की योजनाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से पड़ताल करके मुद्दे को उठाता है तो वो मायने में अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, परंतु पत्रकार को चाहिए कि जिस किसी मुद्दे को लेकर सरकार से या किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मुद्दा बनाता है| खबर बनाता है तो सही आंकड़े तैयार होने चाहिए। वक्ता राजेश शर्मा ने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति विशेष के पास किसी विषय के लिए बातचीत करने के लिए जाते हैं तो हमें तैयार होकर के जाना चाहिए ताकि सामने वाले से सवाल पूछने में झिझक न आए।

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के प्रांतीय महासचिव नवल सिंह ने कहा कि पत्रकार को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे का मान सम्मान करते हुए गरिमामई भाषा एवं उच्चारण करना चाहिए। इस समारोह में हिसार इकाई के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रदेश उपप्रधान फुल कुमार अजमेरा, राजेश सलुजा, कुलदीप सोनी, जगदीश असीजा, अमित गोयल, नवप्रीत कौर शाह, वीरेंद्र सोनी, घनश्याम दास जिंदल, सुनील मान, लालवीर गौतम, श्याम सुंदर, हरकेश जांगड़ा, दीपक गिरधर, हनीफ खान, केशव धमीजा, राज बिमल, ब्रह्मस्वरूप बिमल, अनुराग सिंह, राहुल राजपूत, महेश तेहरिया, मयंक, मुकेश माही, शम्मी रंगा, कृष्ण सलुजा, उपप्रधान महेश कुमार, रणसिंह पवार, प्रेम सिंह चहल, प्रवीण सैन, अनूप कुंडू, नरेश कुमार, सौरभ मित्तल, कपिल मेहता, हरभगवान भारद्वाज, ,कृष्ण कुमार आर्य, रमेश कुमार शर्मा, अंग्रेज बुरा, रीना राजपूत, रवीना, मुनीश सलूजा, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गुलशन पठनेजा व विकास रतन महेंद्र सेतिया समेत हिसार क्षेत्र के पत्रकारों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।