नवरात्र का पहला दिन: माता मनसा देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –22 मार्च :
भाई चन्द्रमोहन जी ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की, ऐसे में नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां अंबे के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. देवी मां के मंदिरों में भक्त बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. पचकुलां में माता मनसा देवी के मंदिर में हर नवरात्रों में लाखों लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं. माता मनसा देवी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग जाती है
यहीं गिरा था सती माता का माथा- ऐसी मान्यता है कि यहां पर सती माता का माथा गिरा था और यहीं पर पहले सती माता का मंदिर था बाद में मणिमाजरा के राजा गोपाल सिंह ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर इस जगह पर माता मनसा देवी का मंदिर 1815 में बनवाया था, साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, एडवोकेट पुनीत कपुर भी थे
रामनवमी 30 मार्च को है। मां के द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा गुरुवार को की जाएगी।