Friday, January 10

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के एनएसएस यूनिट एक और दो व एक सोच नई सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुवात हुई  कार्यक्रम  का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में हुआ और एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका व डॉ निताशा ने इस कार्यक्रम में सहायक की भूमीका अदा की।

इस अवसर पर संस्था  के सदस्य बैंक ऑफ बड़ौदा से एक्स एजीएम वाई आर जौहर भी उपस्थित रहे । निशुल्क भारत निर्माण शिविर में विद्यार्थियों को नेतृत्व के विषय में बताया गया।

डॉ मीनू जैन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए अगर आप जीवन में मिली ठोकरों से सीखते हुए कुछ कर गुजरने की ज़िद रखते  है तो हार भी आपको हरा नहीं सकती। 

एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया कि जब तक देश के युवाओ में नेतृत्व के गुण विकसित नही होंगे तब तक समाज मे बदलाव नही आ सकता ओर तब तक हमारा समाज वैश्विक, समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक तौर पर पिछड़ता रहेगा। एक अच्छा लीडर समाज से अंधविश्वास ओर पाखण्ड को खत्म करने का प्रयास करता है, लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रयास करता है, दूरदर्शी होने के साथ जाति और धर्म के नाम पर लोगो को गुमराह नहीं करता, ईमानदार, समय का पाबंद और निर्णय लेने में सक्षम होता है बाहरी ओर आंतरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है, अपनी आलोचना से विचलित नहीं होता, विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेता है, अपनी टीम द्वारा समय पर किये गए कार्यों का आकलन करता है, अपने द्वारा किये हुए जनहित कार्यो का श्रेय अपनी टीम को देता है और गलतियां होने पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेता है। एक अच्छा लीडर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनता है।