विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22 मार्च :
रेहड़ी फड़ी एकता कमेटी की प्रधान चंचल माही का कहना है कि जो लोग फीस भर रहे हैं अभी तक उनको अभी तक उनको कोई जगह अलाट नहीं हुई तो प्रशासन फीस किस चीज के लिए रहा है?
प्रशासन से विनती करती हूं कि या तो उनसे फिर से लेने बंद कर दो या उनको जगह लाट की जाए और जहां जिसके सर्वे हुए हैं उनको वहीं पर अपनी पुरानी जगह पर भेज दो और जो लोग अपनी जगह अच्छे तरीके से नहीं काम कर रहे हैं उनको सेट डाल कर दिए जाए, और बिजली पानी का प्रबंध और शौचालय का प्रबंध करके दिया जाए.
अगर रेडी फड़ी वाले फीस दे रहे हैं तो नगर निगम को भी चाहिए उनको सुविधा दे, एक बात और कमिश्नर मैडम से कहना चाहूंगी कि अभी तक टाउन वेंडिंग कमिटी एक ही मीटिंग हुई है पूरे साल में कृपा जल्दी से मीटिंग करवाएं और जो रेहड़ी फड़ी वालों को दिक्कतें आ रही हैं उनके बारे में जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए.
रेहड़ी फड़ी वाले लोग बहुत परेशान हैं मिश्रा मैडम से अपील है कि रेहड़ी फड़ी वालों को अपनी जगह पर भेज दिया जाए और जिन लोगों को जगह नहीं मिली जल्द से जल्द उनको जगह दी जाए आपकी अति कृपा होगी