Friday, December 27

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21  मार्च :

महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा ,महासचिव निशू ने चनङीगढ शहर निवासियों एवं अपने वार्ड नः 16 निवासियों को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं, इस मौके पर उन्होंने प्रण लिया हैं अगर इन नवरात्रों में वार्ड में किसी भी गरीब घर में कन्या का जन्म होता है तो उनका संगठन उस कन्या के परिवार को 5100/- रुपये और उनकी बेटी की पढाई लिखाई का सारा खर्च उठाया जाएगा, और कालोनी में जल्द ही लङकियो एवं महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढाई सिखाने के लिए सेंटर खोला जाएगा , जिससे कि हमारी बेटियां भी आत्मनिर्भर बन सकें ।