राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पींजोर – 21 मार्च :
पिंजौर कालका में समय करीब 11,:00 बजे ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के पास गांव सुखोमाजरी के जंगल में एक 32/35 उम्र की लड़की की लाश मिली जो जंगल में पशु चराने गए बच्चो ने देखी और अपने घर में सूचित किया ।गांववालो ने थाना पिंजौर पुलिस को सूचित किया लोकल पुलिस वा फॉरेंसिक टीम मौके पर डेडबॉडी की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। देखने से मामला हत्या का लगता है डेड बॉडी के गले में काला कपड़े से घोट रखा हे। मुंह में रुमाल था । लोकल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कालका हॉस्पिटल के मार्चरी में रखवा दिया है।