Friday, December 27
  • महंगाई की मार झेल रही जनता जवाब देने के लिए तैयार : एडवोकेट कर्मवीर बुटर
  • जनता की अपेक्षाओं के अनुकूल कार्य करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 21 मार्च :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान औऱ अधिक तेज गति से चलाए जा रहा है,जिसके अंतर्गत एक मोबाईल ऐप लॉन्च की गई है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब व दिल्ली की जनकल्याणकारी कार्यशैली का सकारात्मक प्रभाव हरियाणा प्रदेश की जनता पर भी दिखाई दे रहा है। कर्मवीर ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था की देन महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अस्वस्थ शिक्षा प्रणाली से त्रस्त हैं परन्तु भाजपा सरकार स्वंम की छवि को साफ़ व स्वच्छ बताने का ढिंढोरा पीट रही है। बुटर ने बताया कि इसी कारण जनता का रुख आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ता जा रहा है।

बुटर ने कहा कि सत्तासीन दल का यह दायित्व बनता है कि वह जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वंम की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करे किंतु भाजपा सरकार इन सबके विपरीत जनता के अधिकारों का हनन करके महंगाई के बोझ तले दबाने का काम कर रही हैं। बुटर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज बढ़ती महंगाई के कारण दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है। बुटर ने कहा कि भाजपा ने आमदनी अठन्नी ख़र्चा रुपया वाली कहावत को चरितार्थ किया है,जनता की अपेक्षाओं से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है, सरकार का पूरा तंत्र पूंजीपतियों का सरक्षण करने में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आए दिन कोई न कोई प्रपंच रच कर जनता का ध्यान महंगाई और अव्यवस्था से भटकाने का काम कर रही है। बुटर ने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिस जनता ने उन्हें अपना कीमती वोट देकर सत्ता में स्थापित किया है वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का विशेष महत्व है और मौजूदा हालात को देखते हुए आम जनता वोट की चोट से भाजपा सरकार को करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।