Friday, January 10

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली  – 21 मार्च :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने खंड औढां के गांव सिंघपुरा की पंचायती जमीन के पैसे सरकारी खाते में न जमा करवाने के मामले में दोषी पाए गए ग्राम सचिव को निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं।

उपायुक्त ने इस मामले में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह के खिलाफ निलंबित करने की कार्रवाई की। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने बताया गांव सिंघपुरा के मौजूद सरपंच ने ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह जो इस समय खंड डबवाली में कार्यरत है, द्वारा वर्ष 2022-23 की अवधि की गांव की पंचायती जमीन की कुल पट्ïटा राशि 5 लाख 93 हजार 500 रुपये में से 2 लाख 6 हजार 100 रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा न कराने बारे शिकायत दी थी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औढां के माध्यम से रिकॉर्ड की जांच करवाई गई और शिकायत को सही पाया गया।

उन्होंने ग्राम सचिव के दोषी पाए जाने संबंधी रिपोर्ट उपायुक्त सिरसा को प्रस्तुत की। रिपोर्ट के आधार उपायुक्त ने ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह को निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं।