Friday, January 10

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –21 मार्च :

रंग बिरंगे फूलों और फलों से साईं बाबा का दरबार सजाया गया। ख़ास पीले, सफेद फूल और फलों से साथ बाबा की आरती की जोत की थाल तैयार की गयी और इसके साथ ही शुरुआत हुई मोरठिकरी (रामगढ़) के सीरत इन्कलेव स्थित साईं मंदिर के पांचवें मूर्ति स्थापना दिवस की। इसे लेकर मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। तड़के सुबह कांकड़ आरती के साथ स्थापना दिवस की शुरुआत हुई। फिर भक्तजनों द्वारा अपने हाथों से मंगल स्नान कराया गया। इसके बाद साईं बाबा की पूजा-आरती पंड़ित शंकराचार्य ने विधि पूर्वक सम्पन्न की और भोग लगाकरसभी श्रद्धालुगणों को प्रसाद बांटा। इसके बाद भजन-कीर्तन की सभा की शुरुआत हुई। इसमें आर्टिस्ट सचिन पाखी और कपिल विग की मंडली शिरकत करने पहुंचे। दोनों ने भजन गायन किया। साईं महिमा का गुणगान हिंदी और पंजाबी गीतों के माध्यम से किया। साथ ही अन्य देवी देवताओं को पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धासुमन भेटें गाईं। कीर्तन सभा के बाद साथ मंदिर में भंडारे से लंच प्रसाद श्रद्धालुओं को बाँटा गया।