Friday, January 10
  •  मेधावी छात्रों को संत बाबा कर्म सिंह छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित किया गया

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली  – 21 मार्च :

 गुरुद्वारा साहिब चोरमार में संत बाबा कर्म सिंह की वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर गुरमति समागम समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जूनियर वाइस प्रेसीडेंट बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, राजस्थान के बाबा गुरपाल सिंह, बाबा अवतार सिंह मस्तुआना, बाबा प्रीतम सिंह मलडी, शिरोमणी कमेटी सदस्य जगसीर सिंह मांगेंआना, भाई गुरजंट सिंह रोड़ी, सिरसा उपायुक्त अर्पित जैन, पूर्व विधायक बलकौर सिंह कालांवाली, रागी अमृतपाल सिंह ओढां, बाबा जीत सिंह रुघुआना सहित कई सिख प्रचारकों और शास्त्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संत बाबा कर्म सिंह छात्रवृत्ति योजना के तहत जोधपुरिया निवासी शर्मिला गोदारा एवं घोडांवाली निवासी कंचन को 11-11 हजार रुपये ओर दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार 10वीं कक्षा में प्रथम छात्रा अवनीत कौर को 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनदीप गर्ग एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शालू गर्ग ने मरीजों की जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं। विरसा सावन सरदारी आंदोलन के सहयोग से युवाओं की सुंदर पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सुंदर पगड़ी सजाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गुरुद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवादार बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि संत बाबा कर्म सिंह जी ने क्षेत्र में धार्मिक उपदेश, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सेवा कार्य शुरू किए है जोकि लगातार जारी है।

इस अवसर पर गुरमति समागम समारोह और अमृत संचार का आयोजन किया गया जिसमें 40 लोगों ने अमृत ग्रहण किया। उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों व नशे का त्याग कर गुरबाणी से मार्गदर्शन लेकर जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निदेशक डॉ. गुरप्रीत कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि संत बाबा कर्म सिंह जी ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए एक स्कूल की शुरुआत की, जिससे क्षेत्र के कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह व पूरे स्टाफ ने सेवा भाव प्रदान किया।