- शैली ने भरा “न्यू कांग्रेस पार्टी” का सदस्य्ता फॉर्म
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21 मार्च :
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अन्य राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले चंडीगढ़ व पंजाब के लोगों के लिये एक नये विकल्प के रूप में उभर कर आ रही है , हर आये दिन अलग – अलग पार्टियों के नेताओं का न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है , आज हाल ही में अकाली दल समर्थक विनय कल्याण उर्फ़ शैली जिनका शहर के युवाओं में काफ़ी बड़ा दायरा है आज अकाली दल (ब) को हमेशा के लिये अलविदा कहकर “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हो गये , उन्होंने कहा कि युवाओं का अकाली दल में कोई भविष्य नहीं है , इसलिए आज विनय कल्याण उर्फ़ शैली ने न्यू कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा की विचारधारा से प्रभावित होकर न्यू कांग्रेस पार्टी का दामन थामा उन्होंने कहा कि शहर को पढ़े – लिखे, ईमानदार, कर्मठ, जोशीले व युवा नेताओं की आवश्यकता है , शैली ने कहा कि उनके साथी भी बड़ी संख्या में न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे , उन्होंने कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाकर एक स्वच्छ, पढ़ी – लिखी, पवित्र नगर – निगम का निर्माण करेंगे |