Friday, January 10

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –21 मार्च :

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने फरकपूर की पालक होने के नाते 25 मार्च को हिसार मे‌ होने वाले शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन की तैयारियों हेतु फरकपूर मंडल के सभी पदाधिकारियों व शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक ली। इस बैठक में पूर्व मंत्री व ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष करणदेव कम्बोज व मंडल के प्रभारी वि जिला महामंत्री कृष्ण सिंघला जी साथ रहे

इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य फरकपुर मंडल से सभी शक्ति केंद्र प्रमुख हिसार के सम्मेलन में हिस्सा ले और उस सम्मेलन का भरपूर लाभ ले सके इस बैठक के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद जी ने बताया की उन्होंने कहा की हमारा संगठन धरातल से जुड़ कर काम करता है और समय समय पर ऐसे सम्मेलनों का आयोजन करता रहता है इन सम्मेलनों से हमारे कार्यकर्ता को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और भिन्न भिन्न विषयों की जानकारी भी मिलती है और आज हम इन्ही सम्मेलन से सीख कर हमारा संगठन पन्नाप्रमुख तक पहुँच चुका है इन सम्मेलनों से ही कार्यकर्ता का निर्माण होता है इन सम्मेलनों में हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक व सरकार के बहुत सारे विषयों में भरपूर जानकारी दी जाती है और वहीं से हम सब सीख कर हम अपने संगठन को घर घर तक पहुँचाने का काम करते है और इससे ही हम सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने का भी काम करते है हम सभी का एक ही लक्ष्य रहता है पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाया जा सके और समाज की मुख्य धारा से टूटे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोडा जा सके क्यूँकि हमारे संगठन का व सरकार का एक ही लक्ष्य है हर जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी की जा सके हर भूखे को रोटी हर तन पर वस्त्र व सर पर छत मिल सके और इन सम्मेलनों में सिखाई हुई बातों से ही जनता और सरकार के बीच का संवाद हमेशा बना रहता है और इसी से सब सीख कर हमारा कार्यकर्ता धरातल पर भरपूर मेहनत करता है और उस मेहनत के कारण ही जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलता है और उसी से आज हमारा संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन है और हमारा कार्यकर्ता हमारे संगठन की नींव है और इन सम्मेलनों से हमारी नींव और मज़बूत होती है और उस मज़बूत नींव के कारण ही हम पूरे विश्वास से कहते है हम केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएँगे और उसी विश्वास से हमारा हिंदुस्तान विश्व गुरु बनेगा

इस बैठक में जिला सचिव जगदीश बब्बर , मंडल महामंत्री प्रदीप ससोदिया , गुरनाम , पार्षद , शिव राम , अभिषेक मौदगिल , करमवीर , शक्ति केंद्र प्रमुख आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।