- व्यपारियों की समस्याओं का निदान करना सरकार का दायित्व बनता है : अनिल भाटिया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20 मार्च :
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल भाटिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल एक ऐसा मंच है जहां निरंतर व्यापारियों के उत्थान को लेकर कार्य किया जा रहा हैं। भाटिया ने बताया कि हाल ही में रोहतक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें हर वर्ग के व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा किए गई तथा उनका निदान करने के लिए रणनीति तैयार की गई।
अनिल भाटिया ने कहा कि वर्तमान में व्यापारी वर्ग सरकार की कार्यशैली के कारण विभिन्न प्रकार के समस्याओं से घिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि आम बजट में छोटे व्यपारियों को टैक्स की दृष्टि से राहत देने का प्रयास किया गया था लेकिन वहीं जीएसटी की जटिलताओं को लेकर व्यापारियों में संशय की स्थिति बनी हुई है। भाटिया ने बताया कि मौजूदा सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करना चाहिए ताकि हर वर्ग का व्यपारी अपना काम कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा एमएसएमई के माध्यम से छोटे व बड़े व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया गया था परंतु धरातल पर अभी तक व्यापारियों तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से दी जाने वाली आर्थिक सहायता लेने के लिए इस परिक्रिया के प्रथम चरण पर ही व्यापारी को अनेकों औपचारिकताएं पूरी करने के लिए बाध्य किया जाता है जो संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में छोटे बड़े दुकानदारों, व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती है तो व्यापारियों के साथ सीधा संवाद किया जाए तथा एमएसएमई के बारे में सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाए और सभी प्रकार की जानकारी सांझा की जाए।
भाटिया ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था व्यपार पर निर्भर करती है और व्यपारी के समक्ष आने वाली समस्याओं का निदान करना सरकार का दायित्व बनता है।