बरवाला में भूपेन्द्र गंगवा ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
हिसार। कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को पूरे प्रदेश में जनता का जनसमर्थन मिल रहा है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी कुमारी सैलजा ने बरवाला विधानसभा हलके से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेन्द्र गंगवा द्वारा आयोजित ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ में मौजूद लोगों संबोधित करते हुए कही। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी शर्मा ने किया। सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार केवल जुमलों की सरकार है और किसी भी वायदे पर यह सरकार खरी नहीं उतरी है। सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा रही।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर ने कहा कि आज कमर तोड़ महंगाई, झूठे वायदे, लुभावने नारों के कारण प्रदेश का हर जन मानस सकते में है। उन्होंने इस सम्मेलन के आयोजन पर भूपेन्द्र गंगवा की प्रशंसा की। सम्मेलन के आयोजक भूपेन्द्र गंगवा ने बताया कि कुमारी सैलजा व कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर को मोटरसाइकिल पर काफिल के साथ सभा स्थल पर लाया गया जहां पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गंगवा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे कांग्रेस पार्टी बड़ी मजबूती के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है और देश-प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, रामनिवास राड़ा, हरपाल बूरा, बालादेवी खेदड़, कृष्ण सातरोड, आनंद जाखड़, लाल बहादुर खोवाल, रमेश बुगाना, होशियार सिंह सिवाच जुगलान, उमेद नंबरदार, बिजेंद्र कपूर, संतोष जून, स्नेहलता निंबल, अमर गुप्ता, मंगतराम लालवास, राजेश चाडीवाल, सुधीर गोदारा, देवीलाल मलिक, राजेंद्र पोसवाल, दलबीर इंदौरा, जगबीर सिंह, कालूराम यादव पूर्व पार्षद, शांति भाटी, अंग्रेज कौर, कृष्णा पूनिया, सूरती देवी, जिला पार्षद सत्य पाली, सुरजी देवी, रोहतास सरपंच बहबलपुर, मान सिंह पूर्व सरपंच, गजे सिंह सरपंच, ओपी बजाज, सुमन अठवाल, वेदप्रकाश छांगा आदि मौजूद थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान