Sunday, December 22
  •  पेनकार्ड को आधार से लिंक करने के 1000 रुपये लेना गरिबों के साथ भद्दामजाक : हनुमान वर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 20 मार्च :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि सरकार पैनकार्ड को आधार से लिंक करके क्या करना चाहती है । आखिर सरकार का इस के पिछे मकसद क्या है ?? सरकार ने ये भी हिदायद दे रखी है कि 31 मार्च तक जो लोग आधार कार्ड को पेनकार्ड से लिंक करवाते हैं तो 1000 रुपये जुर्माना ओर अगर इसको 31 मार्च के बाद लिंक करवाते हैं तो 5000 जुर्माना ।‌ सरकार ने कहा है कि जो लोग पेनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करेंगे तो उनके बैंक खाते फ्रीज कर देंगे । ये कैसी तानाशाही है सरकार की । वर्मा ने बताया कि लगभग 50 करोड़ लोगों के पेनकार्ड देश में बने हुए हैं । अब तक लगभग 20 करोड़ लोगों के पेनकार्ड आधार से लिंक नहीं है । इसका सीधा सा मतलब है कि सरकार इस दबाव में लोगों से 20 हजार करोड़ रुपए हड़पना चाहती है ।‌

जुर्माने की रसीद साथ संलग्न है 

वर्मा ने कहा कि जिस का नाम आधार कार्ड में कुछ है और पेनकार्ड में अगर सिंह ,लाल हो तो उनको पहले आधार से नाम चैंज करवाना पड़ेगा। ऐसे में सरकार चाहती है कि लोग बस इनके लिए चक्कर काटते रहे । 

वर्मा ने कहा कि हमारे देश में जब से लेनदेन ओन लाइन किया । बहुत लोग इस का शिकार हो कर लाखों रुपए गंवा चुके हैं ।‌ ओर इधर सरकार आन लाइन ठगी तो रोक नहीं पा रही । ओर पेनकार्ड आधार लिंक के नाम पर एक अतिरिक्त बोझ गरीबों पर डाल रही है । 

वर्मा ने कहा कि सरकार पेनकार्ड को आधार से लिंक करके गरीबों की आय को अधिक दिखा कर पीले गुलाबी कार्ड काटने का काम करेगी । जैसे पीपीपी के कारण बुढ़ापा पेंशन और मजदूरों की भी आय ज्यादा दिखा कर बुढ़ापा पेंशन और बीपीएल कार्ड काटे वैसा ही आगे करना चहाती है । सरकार की मंशा गरीबों को ओर गरीब करने की है जो‌ वो आधार से पेनकार्ड को लिंक करवाना चाहती है ।‌ 

वर्मा ने कांग्रेस की सरकार आने पर ये सब फर्जीवाड़े बन्द कर दिये जाएंगे । गरीबों को फिर से 100/100 गज के प्लाट पर टू रुम स्टे बना कर दिया जाएगा । बुढ़ापा पेंशन पीपीपी के कारण , आधार को पैनकार्ड साथ लिंक के कटी गई है उनको फिर से लागू करेंगे और बुढ़ापा , विधवा पेंशन 6000 रूपये की जाएगी । 300 यूनिट तक का बिल माफ किया जाएगा ।