विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20मार्च :
अध्यक्ष रवि आदिवाल एवं उनकी मुख्य कार्यकारणी टीम वाल्मीकि विगत धर्म समाज सत्संग सभा (रजि न. 79) चंडीगढ़ द्वारा आज वाल्मीकि आश्रम फेज 1 के सौंदर्यीकरण एवं भव्य मुख्य गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास चंडीगढ़ शहर के वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवीयो एवं कॉलोनी निवासियों की उपस्थित में किया गया, निर्माण कार्य शुरू होने पर सम्पूर्ण कॉलोनी के लोगो मे भारी खुशी की लहर है और सभी लोगो ने एक स्वर में इस नेक काम को शुरू करवाने के लिए अध्यक्ष श्री रवि आदिवाल एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सफाई कर्मचारी संघर्ष कमेटी के चैयरमेन कृष्ण कुमार चड्डा जी, वार्ड 19 पार्षद नेहा मुसावत जी, गुरचरण जी, सोनू गहलोत जी, रोहताश (पप्पी) जी, सन्त मान ऋषि जी, सन्त संतोष ऋषि जी, कर्मचंद सूद जी, सुभाष तमौली जी, बबलू दुबे जी, बलेशर जी, सुनील कुमार टांक जी, वीरभान जी, महिला समाज सेविका श्री रविता खैरवाल जी एवं अन्य शामिल हुए, रवि आदिवाल, सुशील ढिंगिया , सुनील टांक मौजूद रहें ।