विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20मार्च :
आम आदमी पार्टी ने मलोया निवासियों के साथ किरण खेर की अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर किरण खेर का पुतला दहन किया ,विरोध प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र यादव ने कहा भाजपा गुंडों – मवालियों की पार्टी है, भाजपा सांसद किरण खेर का व्यवहार हमेशा से ही निम्न स्तर का रहा है और अब तो चुनाव हारने की हताशा में वो जनता को छितर मारने की घटिया बात कर रही है, पार्षद नेहा ने कहा कि जनता ने किरण खेर को चंडीगढ़ की सेवा करने की जिम्मेदारी दी थी ना कि अपमान करने की, किरण खेर को अपनी इस अभद्र टिप्पणी पर दीप कोम्प्लैक्स हैल्लौमाजरा की जनता के साथ साथ शहरवासियों से भी माफी मांगनी चाहिए, सदन में विपक्ष के नेता दमनप्रीत ने कहा कि हमने जब किरण खेर की इस बात का उनके सामने विरोध किया तो किरण खेर ने हमसे बदसलूकी करी, सांसद को अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए,
आम आदमी पार्टी नेता गुरदेव ने कहा भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी कहती हैं, लेकिन भाजपा सांसद किरण खेर ने अपनी अभद्र टिप्पणी से भाजपा के संस्कार दिखा दिए हैं, आप नेता दिनेश पासवान ने कहा कि भाजपा सांसद को गांव- कालोनी वासियों पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करने पर शर्म आनी चाहिए, जनता पर जनता की कमाई करे टैक्स का पैसा खर्च करने पर अहंकार करना घटिया मानसिकता को दर्शाता है,