डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –20 मार्च :
दिनांक 20.03.2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में बिगुलर कोर्स का समापन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, विक्रांत थपलियाल सेनानी प्रशिक्षण एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य अधिकारीगण तथा कोर्स में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न ईकाइयों से आये हुये 41 कांस्टेबल/ जी0डी0 इस कोर्स में सम्मिलित हुए थे, 09 कर्मी कोर्स की मानकताओं को पूर्ण न कर पाने की वजह से अपनी अपनी वाहिनियों को वापस भेज दिए गये थे ।
यह कोर्स 18 सप्ताह के दौरान चलाया गया । इस 18 सप्ताहों के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को बिगुल के माध्यम से होने वाली सभी प्रकार की प्रतिक्रियाओं के बारे जैसे–आफीसर काल, झण्डा रीट्रिट, रिवाली, जनरल सैल्यूट, सम्मान समारोह के दौरान बजाई जाने वाली बिगुल धुन इत्यादि की सिखलाई दी गई। कोर्स समाप्त होने तक केवल 32 प्रशिक्षणार्थियो नें कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। पूरे कोर्स के दौरान उच्च प्रदर्शन करने वाले सि०/जी०डी० नवीन 10वीं वाहिनी ने प्रथम स्थान, सि०/जी०डी० कुलदीप वाहिनी ने द्वितीय स्थान एवं सि०/जी०डी० नीरज वाहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रथम स्थान पर आने वाले कर्मी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने इस अवसर पर कोर्स में सम्मिलित हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स उत्तीर्ण करने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपने इस कोर्स के दौरान में पाई गई सिखलाई को निरन्तर बरकार रखेगें और अपनी अपनी वाहिनियों के पदाधिकारियों को लाभान्वित करेगें।