BJP सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना की चपेट में आई

भाजपा सांसद और अभिनेत्री Kirron Kher कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

बता दें कि देश में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं तथा आए दिन एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी देखी जाने लगी है। कोरोना के बढ़ रहे केसों ने एक बार फिर से लोगों व स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20 मार्च :

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना की चपेट में आ गई है। किरण खेर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि खेर हाल ही में राम दरबार में एक कार्यक्रम में गई थी। वहां उनके साथ मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा समेत अन्य अफसर थे।

दुकानों का 8 लाख रुपए का किराया जाली रसीदों के द्वारा वसूलने के दोष में विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से पूर्व सरपंच गिरफ़्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से रिश्वतखोरी के विरुद्ध शुरू की मुहिम के अंतर्गत ग्राम पंचायत चब्बेवाल ज़िला होशियारपुर की दुकानों और खोखों के 8,04,000 रुपए के किराये की वसूली जाली रसीदों के द्वारा करके पंचायत के खाते में जमा न करवाने के दोष साबित होने पर गाँव के पूर्व सरपंच दोषी शिवरंजन सिंह को विजीलैंस ब्यूरो ने आज सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है जोकि ज़िला पुलिस की तरफ से दर्ज मुकद्दमे में करीब तीन महीने से अधिक समय से फ़रार चला आ रहा था।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि हरमिन्दर सिंह निवासी गाँव चब्बेवाल ज़िला होशियारपुर की तरफ से तारीख़ 31.12.2018 को सरपंच का पद संभालने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत चब्बेवाल की दुकानों और खोखे आदि के बहुत से किराये दुकानदारों की तरफ बकाया थे। पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह की तरफ से इन दुकानों/ खोखों के किराये की वसूली के समय पंचायत के रिकार्ड की असली रसीद नहीं दी गई बल्कि जाली रसीदें दे दीं और पंचायत के रिकार्ड में वसूल किये किराये का कोई इंदराज नहीं किया गया। उपरांत ब्लाक विकास और पंचायत अफ़सर, होशियारपुर-2 की तरफ से इस घपले की जांच करने के मौके पर पाया गया कि उक्त दोषी शिवरंजन सिंह पूर्व सरपंच की तरफ से दुकानदारों और खोखे वालों से किराये के 8,04,000 रुपए की वसूली करके पंचायत के खाते में जमा नहीं करवाए गए और किराये की जाली रसीदें तैयार करके दुकानदारों को दीं।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी उक्त दोषी शिवरंजन सिंह पूर्व सरपंच के विरुद्ध मुकदमा नंबर 125 तारीख़ 13. 10. 2022 को आई. पी. सी. की धारा 409, 420, 465, 466, 467, 468, 471 और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1), 13(2) के अधीन थाना चब्बेवाल में दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरांत एक हुक्म के द्वारा इस मुकदमे की आगे जांच विजीलैंस ब्यूरो, रेंज जालंधर को सौंपी गई थी। विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से उपरोक्त मुकदमे के फ़रार दोषी शिवरंजन सिंह पूर्व सरपंच को आज सोमवार को गिरफ़्तार किया गया जिसको कल तारीख़ 21. 03. 2023 को स्थानीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा। इस मुकदमे की आगे तफ्तीश जारी है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 March, 2023


नवरात्र मेले पर पुलिस होगी आपकी सेवा में हाजिर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 20 मार्च :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के नेतृत्व में माता मन्सा पंचकूला में दिनांक 22 मार्च 2023 नवरात्रों पर मेले को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है , पुलिस नें कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 13 पुलिस नाकें स्थापित किए गये है जिन नाकों से 24 घण्टे पुलिस निगरानी रहेगी , इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है जो मेले की सुरक्षा को लेकर गश्त एवं जांच  पडताल की करेगी  ,और  मेले की सुरक्षा को लेकर करीब 700 पुलिस कर्मी तैनात किए गये है , इसके अलावा अलग से माता मन्दिर रायपुररानी, काली माता मन्दिर कालका में पुलिस की सुरक्षा लगाई गई है इसके साथ ही मन्सा देवी मेले मे आने वालें वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था की गई है जहाँ पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि पार्किग के लिए श्रद्वालुओ को कोई असुविधा ना हो , माता मन्सा देवी मेले मे श्रद्वालुओ को होने वाली समस्याओ का समाधान करने के लिए एक सहायता केन्द्र भी बनाया गया है जहाँ पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारियों तैनात किया गया है , उच्चाधिकारियों ने कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा महिला पुलिस व होम गार्ड के जवान भी अलग-अलग जगह पर डयूटी के लिए तैनात रहेंगे।

 माता मन्सा देवी मेले में शरारती तत्वो पर निगरानी रखने के लिए कोम्बिग डयूटी की अहम भूमिका के लिए क्राईम ब्रांच पचंकूला इन्चार्ज को उसकी टीम के साथ तैनात किया गया ताकि मेले के दौरान सदिंग्ध व्यक्तियो /उग्रवादियो/दुश्चरित्र व्यक्तियो पर कडी निगरानी रखी जा सके , माता मन्सा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरन्त घटना स्थल पर जाकर कार्यवाही करेगा।

 इस मेले मे विशेषकर एन्टी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो , इसके अलावा मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर , स्ट्राईकिंग रिजर्व, बम डिस्पोजल, एम्बुलैन्स, फायर बिग्रेड, टीम भी को भी तैनात किया गया , ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियत्रिंत किया जा सके ।

 पुलिस  उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें उपायुक्त पंचकुला ने सभी क्षेत्रवासियो को नवरात्रो की बधाई देते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेला में या मेले के आस –पास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु/व्यकित दिखाई दें तो इस प्रकार की वस्तू को ना तो छुऐ ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करें , इस बारे तुरन्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करें इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस कर्मी को सूचित करें ।

सडक़ों पर घूम रहे पशुओं को लेकर नगर निगम व पुलिस प्रशासन सख्त

पशुपालकों के साथ बैठक कर दी आखरी चेतावनी
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। शहर की सडक़ों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को लेकर नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को नगर निगम के मुख्य सभागार में नगर  निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस  अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह  ने शहर  के पशुपालकों के साथ  बैठक की। बैठक में एएमसी प्रदीप हुड्डा, डीएसपी अभिमन्यु लोहान, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जसवंत सिंह, सिटी एसएचओ कप्तान सिंह, सिविल लाइन एसएचओ विनोद,  इंस्पेक्टर बलवंत सिंह आदि मौजूद थे। बैठक  में पशुपालकों ने निगम व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने की बात कही। निगम आयुक्त  प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में खुले  में पशु  छोडऩे  वालों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाएगी।  किसी के घर का चिराग  बुझाने का अधिकार किसी को नहीं हैं। उन्होंने पशुपालकों से कहा कि लम्बे समय से उन्हें समझाया जा रहा है लेकिन सहयोग देने की बजाय टीम पर हमला किया जा रहा है। ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नशा  तस्करों  पर कारवाही की जा रही है, उसी प्रकार खुले  में पशु  छोडऩे वालों के घर  तोड़े जायेंगे। आगामी 1 अप्रैल तक सभी  अपनी व्यवस्था कर लो। उसके बाद दोनों विभाग मिलकर कारवाही करेंगे। निगम आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा एक अप्रैल से कई प्रोजेक्ट लांच किए जाएंगे।  इसमें डेयरी संचालकों के लिए भी काम किया जाएगा। गोबर उठाने के लिए कई ट्रॉलियां लगाई जाएगी जिससे डेरी संचालक अब अपने पशुओं का गोबर सीवर मे न बहा कर उसे ट्रॉली मेंं डाले।  
पशु से हादसा हुआ तो मालिक पर दर्ज होगा 307 का मुकदमा : एसपी
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि सडक़ पर पशु  के कारण हादसा होता हैं तो उसके मालिक के खिलाफ 304 वे 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के साथ सडक़ दुर्घटना मे लोगों के घरों के चिराग बुझ रहे हैं। यह गलती पशु की नहीं उसे छोडऩे वाले की होती है। एसपी ने कहा कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य उन्हें आखिरी बार चेतावनी देना है। इसके बाद प्रशासन आवारा पशु छोडऩे वालों को कोई मौका नहीं देगा। इस दौरान प्रधान रामकुमार, नरेश, सतबीर, कमल, कुलदीप, मुकेश, कृष्ण, अशोक, विनोद आदि मौजूद थे।

 हिसार पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप

8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित एक युवक काबू
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने सिरसा चुंगी से एक युवक को 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित काबू किया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सिरसा चुंगी के पास एक युवक नशीला पदार्थ लिए खड़ा है। पुलिस टीम एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची तो हाउसिंग बोर्ड, तिकोना पार्क के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख बस स्टैंड की जाने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। पकड़े गए राजस्थान निवासी पूनाराम की तलाशी ली तो बैग से एक पॉलिथीन की थैली में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर कुल 8 किलोग्राम 230 ग्राम हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि पूनाराम हाउसिंग बोर्ड में तिकोना पार्क पास अफीम बेचने की फिराक में खड़ा था। जिसे पुलिस ने काबू किया। पूना राम, उसका भाई बुधराम व एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी की स्टेपनी में अफ़ीम छुपा कर लोहावट, राजस्थान से लेकर आए थे। बुधराम ने पूना राम को कहा कि वह तिकोना पार्क के पास अफीम लेकर खड़ा रहे, कोई लेने आएगा तो इसे दे देना। पूना राम वहा ग्राहक के इंतजार में खड़ा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।

युवाओं को शहीद भगत सिंह व दीनबंधु सर छोटूराम के जीवन से प्रेरणा मिलेगी : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री ने हैबतपुर में किया दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि दीनबंधु सर छोटूराम ने किसानों के हित में जो कार्य किए, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। आज हमारे सिर के उपर जो पगड़ी है, जिससे हम जमींदार कहलाते हैं, वह सब दीनबंधु सर छोटूराम की देन है। उन्होंने कहा कि  शहीदों व महापुरूषों की प्रतिमा गांव में लगाकर गांव ने साबित कर दिया है कि इस गांव की तासीर कैसी है, निश्चय ही इस गांव के युवाओं को शहीद भगत सिंह व रहबरे आजम दीनबंधु सर छोटूराम के जीवन से प्रेरणा मिलेगी।
कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव हैबतपुर में दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।  इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रदीप कुमार, नरेश कुमार मैंबर, ग्राम पंचायत सदस्य, सुमित, सतबीर मलिक, डा. जिलेसिंह, दिनेश, मोहित, डा. धर्मपाल, सत्यपाल आर्य, मोहिनी, डा. राकेश श्योराण, डा. सोनिया श्योराण व पूर्व प्रधान नरेन्द्र आदि मौजूद थे।
कैप्टन ने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम ने बचपन से ही गरीबी की हालत में अपने पिता को कर्ज लेते देखा था, तभी से उनके मन में किसानों के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा हो गया था। उनके मन में संकल्प आता है कि मुझे किसानों को कर्ज से मुक्त करवाना है और जो जमीनें किसानों ने रहन रखी हुई है, उन्हें मुक्त करवाना है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की, आगरा से वकालत की, रोहतक में आकर वकालत की, कांग्रेस पार्टी को छोडक़र उन्होंने यूनियस्ट पार्टी (जमींदारा पार्टी) बनाई और उस समय वजीर बनकर दीन बंधु सर छोटूराम ने बहुत बड़ा काम किया। जो पगड़ी आज हमारे सिर के उपर सजती है, जिस पगड़ी को हम सिर पर रखकर जमींदार, जमीन का मालिक कहलाने का हक व अधिकार मानते हैं, उस पगड़ी की लाज बचाने व उसके सिर पर सजाने का काम किसी ने किया था, वो दीनबंधु सर छोटूराम ने किया था। उन्होंने 1935 की सरकार में वजीर बनकर कानून पास किया कि आज तक जिसकी जमीन रहण रखी गई है, वो सारे के सारे पुराने कर्जों बारे नये नियम बनाकर किसानों को कर्जमुक्त बनाने का काम किया था। जमींदार जो मजबूर था, बेजमीन हो गया था, उस जमीन को उसकी जमीन का हक दीनबंधु सर छोटूराम ने किया था।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रहा जनसमर्थन : सैलजा

बरवाला में भूपेन्द्र गंगवा ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
हिसार। कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को पूरे प्रदेश में जनता का जनसमर्थन मिल रहा है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी कुमारी सैलजा ने बरवाला विधानसभा हलके से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेन्द्र गंगवा द्वारा आयोजित ‘हाथ से हाथ जोड़ो  यात्रा’ में मौजूद लोगों संबोधित करते हुए कही। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी शर्मा ने किया। सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार केवल जुमलों की सरकार है और किसी भी वायदे पर यह सरकार खरी नहीं उतरी है। सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा रही।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर ने कहा कि आज कमर तोड़ महंगाई, झूठे वायदे, लुभावने नारों के कारण प्रदेश का हर जन मानस सकते में है। उन्होंने इस सम्मेलन के आयोजन पर भूपेन्द्र गंगवा की प्रशंसा की। सम्मेलन  के आयोजक भूपेन्द्र गंगवा ने बताया कि कुमारी सैलजा व कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर को मोटरसाइकिल पर काफिल के साथ सभा स्थल पर लाया गया जहां पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गंगवा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो  यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे कांग्रेस पार्टी बड़ी मजबूती के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है और देश-प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, रामनिवास राड़ा, हरपाल बूरा, बालादेवी खेदड़, कृष्ण सातरोड, आनंद जाखड़, लाल बहादुर खोवाल, रमेश बुगाना, होशियार सिंह सिवाच जुगलान, उमेद नंबरदार, बिजेंद्र कपूर, संतोष जून, स्नेहलता निंबल, अमर गुप्ता, मंगतराम लालवास, राजेश चाडीवाल, सुधीर गोदारा, देवीलाल मलिक, राजेंद्र पोसवाल, दलबीर इंदौरा, जगबीर सिंह, कालूराम यादव पूर्व पार्षद, शांति भाटी, अंग्रेज कौर, कृष्णा पूनिया, सूरती देवी, जिला पार्षद सत्य पाली, सुरजी देवी, रोहतास सरपंच बहबलपुर, मान सिंह पूर्व सरपंच, गजे सिंह सरपंच, ओपी बजाज, सुमन अठवाल, वेदप्रकाश छांगा आदि मौजूद थे।

 आम आदमी पार्टी ने मलोया में किरण खेर का पुतला फूंका

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20मार्च :

आम आदमी पार्टी ने मलोया निवासियों के साथ किरण खेर की अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर किरण खेर का पुतला दहन किया ,विरोध प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र यादव ने कहा भाजपा गुंडों – मवालियों की पार्टी है, भाजपा सांसद किरण खेर का व्यवहार हमेशा से ही निम्न स्तर का रहा है और अब तो चुनाव हारने की हताशा में वो जनता को छितर मारने की घटिया बात कर रही है, पार्षद नेहा ने कहा कि जनता ने किरण खेर को चंडीगढ़ की सेवा करने की जिम्मेदारी दी थी ना कि अपमान करने की, किरण खेर को अपनी इस अभद्र टिप्पणी पर दीप कोम्प्लैक्स हैल्लौमाजरा की जनता के साथ साथ शहरवासियों से भी माफी मांगनी चाहिए, सदन में विपक्ष के नेता दमनप्रीत ने कहा कि हमने जब किरण खेर की इस बात का उनके सामने विरोध किया तो किरण खेर ने हमसे बदसलूकी करी, सांसद को अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए,

आम आदमी पार्टी नेता गुरदेव ने कहा भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी कहती हैं, लेकिन भाजपा सांसद किरण खेर ने अपनी अभद्र टिप्पणी से भाजपा के संस्कार दिखा दिए हैं, आप नेता दिनेश पासवान ने कहा कि भाजपा सांसद को गांव- कालोनी वासियों पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करने पर शर्म आनी चाहिए, जनता पर जनता की कमाई करे टैक्स का पैसा खर्च करने पर अहंकार करना घटिया मानसिकता को दर्शाता है,

नवरात्रों में नौका में सवार होकर आएंगी और डोली में बैठकर वापस जाएंगी मा दुर्गा : आचार्य शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार। ऋषि नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पुजारी आचार्य राममेहर शास्त्री ने बताया कि अबकी बार नव पिंगल नामक संवत 2080 चैत्र वसंत नवरातत्रे 22 मार्च 2023 चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शुक्ल और ब्रह्म योग दिन बुधवार को शुरू होने जा रहे हैं। हमारे यहां साल में 4 नवरात्त्रे आते हैं अश्विन शारदीय नवरात्रि और चैत्र वसंत नवरात्त्रे का सनातन धर्म में विशेष महत्व होता है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र नवरात्रि से ही शुरू होती है। यह नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को समाप्त होंगे। 29 मार्च दिन बुधवार को दुर्गा अष्टमी कन्या पूजन और लांगुरिया पूजन किया जाएगा। 30 मार्च नवमी को मां सिद्धिदात्री पूजन और रामनवमी मनाई जाएगी जो भक्त नवरात्रों में मां दुर्गा का व्रत उपवास रखते हैं उन्हें पूरे 9 दिन तक व्रत रखकर 31 मार्च गुरुवार दशमी तिथि को पारण करना चाहिए यानी के व्रत खोलना चाहिए। आचार्य राममेहर शास्त्री ने बताया कि अबकी बार चैत्र मास नवरात्रों में 3 शुभ संयोग बन रहे किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं पृथ्वी पर मां दुर्गा वार के अनुसार तय होता है वैसे तो मां दुर्गा का वाहन सिंह है नवरात्रों में रविवार या सोमवार को घट स्थापन होगा तो हाथी पर मंगलवार और शनिवार को घोड़े पर वीरवार और शुक्रवार को डोली में बैठकर बुधवार को नौका में सवार होकर आती है। अबकी बार नवरात्रों में मां दुर्गा नौका में सवार होकर आएगी और डोली में बैठकर अपने धाम को वापस जाएगी मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है जब बारिश ज्यादा होती है घोड़े पर सवार होकर आती है जब मां दुर्गा युद्ध की संभावना होती है डोली में बैठकर आती है जब महामारी का भय बना रहता है नौका पर सवार होकर आती है जब सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। शास्त्री ने बताया शास्त्रों के अनुसार मां दुर्गा आदिशक्ति इन 9 दिनों में पृथ्वी पर रहकर सभी भक्तों के कष्टों को दूर करती है और मनवांछित फल देकर फिर अपने लोक में प्रस्थान करती है उत्तराभाद्रपद नक्षत्र को ज्ञान खुशी और सौभाग्य का संकेत माना गया है। इस साल चैत्र नवरात्रों की शुरुआत शुक्ल योग में हो रहे हैं। 22 मार्च को शुक्ल योग प्रात काल से लेकर सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक है उसके बाद ब्रह्म योग प्रारंभ होगा। यह योग 23 मार्च को सुबह 6 बजकर 16 मिनट तक है फिर इंद्र योग प्रारंभ होगा इस तरह से चैत्र वसंत नवरात्रि के प्रथम दिन तीन शुभ योग शुक्ल ब्रह्म और इंद्र योग का निर्माण हो रहा है। इससे नवरात्रों का और भी महत्व बढ़ जाता है शास्त्री जी ने बताया नवरात्रों में मां दुर्गा आदिशक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। प्रथम शैलपुत्री द्वितीय ब्रह्मचारिणी तृतीयम चंद्रघंटा कुष्मांडा चतुर्थकम पंचम स्कंदमाता षष्टम कात्यानी सप्तम कालरात्रि अष्टम महागौरी नवम सिद्धिदात्री नवरात्रों में इन नौ देवियों की पृथक पृथक पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि होती है आपसी प्रेम बढ़ता है रोगी रोग से मुक्त होता है। संतान हिन को संतान प्राप्त होती है घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती कोर्ट कचहरी में विजय प्राप्त होती है सभी बिगड़े कार्य बनते हैं नवरात्रों में मां दुर्गा आदिशक्ति की पूजा अर्चना दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व होता है। नवरात्रों में मां दुर्गा की अखंड ज्योति लगानी चाहिए नवरात्रों में भूमि जायदाद मकान गाड़ी आदि खरीदना शुभ होता है। नवरात्रों में वैसे तो किसी भी टाइम कलश स्थापना कर सकते हैं पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहता है जो भक्त मुहूर्त के हिसाब से घट थापन करना चाहते हैं।कलश स्थापना का शुभ मुर्हूत सुबह 6:15 से 9:10 बजे तक नवरात्रों में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च सुबह 6:15 से सुबह 9:10 तक रहेगा। मां दुर्गा पूजन सामग्री रोली मोली चावल हल्दी की गांठ कुमकुम लौंग इलायची सुपारी नारियल पानी वाला मां दुर्गा की चुनरी लाल मां दुर्गा का सिंगार वस्त्र आभूषण सबसे पहले मिट्टी या रेती में जौ बीजकर उसके ऊपर कलश स्थापन करें। कलश को भगवान विष्णु का रूप माना गया है। नारियल के ऊपर लाल कपड़ा लपेटकर घट के ऊपर रखें सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है फिर कलश की पूजा करें।

वाल्मीकि विगत धर्म आश्रम का गेट का नींव पत्थर रखें जानें से कालोनी निवासियों में खुशी की लहर

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20मार्च :

अध्यक्ष रवि आदिवाल एवं उनकी मुख्य कार्यकारणी टीम वाल्मीकि विगत धर्म समाज सत्संग सभा (रजि न. 79) चंडीगढ़ द्वारा आज वाल्मीकि आश्रम फेज 1 के सौंदर्यीकरण एवं भव्य मुख्य गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास चंडीगढ़ शहर के वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवीयो एवं कॉलोनी निवासियों की उपस्थित में किया गया, निर्माण कार्य शुरू होने पर सम्पूर्ण कॉलोनी के लोगो मे भारी खुशी की लहर है और सभी लोगो ने एक स्वर में इस नेक काम को शुरू करवाने के लिए अध्यक्ष श्री रवि आदिवाल एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सफाई कर्मचारी संघर्ष कमेटी के चैयरमेन कृष्ण कुमार चड्डा जी, वार्ड 19 पार्षद नेहा मुसावत जी, गुरचरण जी, सोनू गहलोत जी, रोहताश (पप्पी) जी, सन्त मान ऋषि जी, सन्त संतोष ऋषि जी, कर्मचंद सूद जी, सुभाष तमौली जी, बबलू दुबे जी, बलेशर जी, सुनील कुमार टांक जी, वीरभान जी, महिला समाज सेविका श्री रविता खैरवाल जी एवं अन्य शामिल हुए, रवि आदिवाल, सुशील ढिंगिया , सुनील टांक मौजूद रहें ।