Sunday, December 22

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 18 मार्च :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज यमुनानगर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित कर आगामी 2 अप्रैल को होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि जब सत्तापक्ष जनता की बात सुनना बंद कर दे और लाठी की भाषा का इस्तेमाल करे तो फिर प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता की बात सुने और बहरी सरकार के कानों तक उस आवाज़ को पहुंचाए। इसलिये नेता प्रतिपक्ष अपने सभी विधायकों के साथ जनता की आवाज सुनने के लिये प्रदेश के हर भाग में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत जनता के बीच में जा रहे हैं। जहां तक संसद की बात है तो दोनों सदनों में हरियाणा से 15 सांसद चुनकर आते हैं, जिसमें 14 सांसद भाजपा के हैं और वो अकेले विपक्षी सांसद हैं। फिर भी, वो अकेले ही संसद में हरियाणा की जनता की आवाज़ को पूरी ताकत से उठाते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने ये भी कहा कि संसद में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्तापक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है। 

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज जगाधरी हलके के गाँव संखेड़ा, लेदाखास, शेरपुर, रादौर हलके के गाँव टोपरा कलाँ, घिल्लौर, खजुरी, दौलतपुर आदि जगहों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार लोगों की बात नहीं सुन नहीं रही है। किसान, नौजवान, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, बुजुर्गों और तो और बच्चों की भी अनदेखी करके उनका मान-सम्मान रौंदने का काम कर रही है। लोग इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। जब भी कोई वर्ग अपनी बात कहने की कोशिश करता है तो ये सरकार उन पर लाठियां बरसाती है। जो सरकार बातचीत की बजाय लाठी की भाषा इस्तेमाल करे उसको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने आगामी 2 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम हर वर्ग के मान-सम्मान के लिये लड़ेंगे। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा देश की राजधानी दिल्ली के तीन तरफ बसा हुआ है उस हरियाणा में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। गांवों का विकास ठप पड़ा हुआ है। हरियाणा में 9 साल में कोई बड़ी परियोजना नहीं आयी, बल्कि हमारी सरकार के समय के मंजूरशुदा बड़े प्रोजेक्ट जैसे रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट आदि यहां से दूसरे प्रदेशों में चले गये। यही कारण है कि हरियाणा में आज बेरोजगारी देश में सबसे ज्यादा है। इस सरकार ने हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी के गर्त में पहुंचा दिया है। देश में सबसे ज्यादा पेपर लीक घोटाले हरियाणा में हुए, एचपीएससी, एचएसएससी दफ्तरों में करोड़ों रुपये पकड़े गये। न सरकारी नौकरी न प्राईवेट नौकरी और तो और फौज की पक्की भर्ती की जगह अग्निवीर योजना लागू हो गयी। पहले हरियाणा से हर साल फौज में साढ़े 5 हजार की पक्की भर्ती होती थी इस बार करीब 900 भर्ती ही हुई इसमें से भी 4 साल बाद 75 प्रतिशत वापस घर आ जायेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी का समझौता हरियाणा के विकास के लिये नहीं बल्कि महकमें बांटकर भ्रष्टाचार करने के लिये हुआ था।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो का संकल्प बताते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी 36 बिरादरी के भाईचारे को आपस में जोड़ो, किसान को एमएसपी की गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब को पीले कार्ड, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो। लोग मौजूदा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। अब चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा। जनता आने वाले चुनाव में बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बाहर करने को तैयार है। वो बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है।