डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आरोपियों के अनुसार यूपी के जमीन की खुदाई में लगभग 4 किलो वजन की मूर्ति मिलने पर हिसार जिले में बेचने की योजना बनाई गई मगर हांसी सीआईए ने आरोपियों से यह मूर्ति अपने कब्जे में लेकर उसे पिंगला कर उसके 8 बिस्कुट बना लिए जो धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। पुलिस विभाग को मूर्ति तुड़वाने का कोई अधिकार नहीं है। पुलिस विभाग को मूर्ति टुडवाने की बजाएं इसकी जांच करनी चाहिए थी। यह मूर्ति कहां से खुदाई में निकली है और इसके लिए पुलिस विभाग को पुरातत्व विभाग को जानकारी देनी चाहिए थी। गर्ग ने कहा कि आईजी ने हांसी एसपी को कार्रवाई करने के आदेश देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करना यह एक बहुत बड़ा गंभीर मामला है। गर्ग हरियाणा सरकार व पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि इस मूर्ति प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पता लगाया जाए कि मूर्ति प्रकरण में किन-किन व्यक्तियों का हाथ है और इस मूर्ति के पीछे कौन सा गैंग काम कर रहा है। उन सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हांसी पुलिस ने भगवान की मूर्ति पिंगला कर निंदनीय कार्य किया है जो सरासर गलत है अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई नहीं की तो व्यापार मंडल और सभी समाजिक व धार्मिक संस्था आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी खारिया वाले, सजंग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अग्रोहा धाम के जिला अध्यक्ष एनके गोयल, निर्माण समिति के सदस्य ऋषि राज बुडाकिया, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन के प्रधान कुल प्रकाश गोयल बंटी, अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, अशोक जैन, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप