डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मनोज राठी ने प्राचीन मूर्ति प्रकरण में हांसी पुलिस की कार्रवाई को संदेह के घेरे में बताया है। उन्होंने कहा कि हांसी की एसपी, सीआईए व ज्वैलर्स मिले हुए हैं और सब इस मामले में सच्चाई पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। मनोज राठी ने कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने बबलू के साथ एडीजीपी को शिकायत दी जबकि मामला काफी पुराना है। एडीजीपी ने जब जांच बैठाई और जांच के बाद वे मामले से पर्दा उठाने ही वाले थे कि हांसी पुलिस ने ज्वैलर्स की शिकायत पर बबलू व चार अन्य पर केस दर्ज कर लिया। ऐसे में सवाल उठता है कि काफी पुराना मामला होने के बावजूद हांसी की एसपी ने पहले केस दर्ज क्यों नहीं करवाया, अब वो ज्वैलर्स ही शिकायतकर्ता बन गया जो खुद इस मामले में आरोपी व संदेह के घेरे में हो। उन्होंने कहा कि ज्वैलर्स विवेक ने अब से पहले क्यों शिकायत नहीं दी, बबलू का कहना है कि खुद विवेक ने ही सेंटिंग करके सीआईए से उसे पकड़वाकर मूर्ति जब्त करवाई और अब वह शिकायतकर्ता बन रहा है। यही नहीं, जब ज्वैलर्स ने बबलू को मूर्ति की जांच के लिए हिसार बुलाया था और यदि उसके कहे अनुसार मूर्ति नकली भी है तो, उक्त ज्वैलर्स हिसार में वहीं पर शिकायत देता जहां पर उसकी मुलाकात बबलू से हुई थी और दोनों में बातें हुई थी। मनोज राठी ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव की कार्रवाई की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने उम्मीद के मुताबित तीन दिन में जांचं पूरी करके पूरी सच्चाई सामने ला दी लेकिन पूरे मामले में हांसी की एसपी व सीआईए स्टाफ संदेह के घेरे में है।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से