डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। जिला न्यायालय परिसर हिसार का निरीक्षण करते हुए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल खेतरपाल ने न्यायालय परिसर में बनी कोर्ट स्टाफ के लिए नई व्हीकल्स पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके बाद न्यायालय परिसर में सभी कोर्टों का निरीक्षण करते हुए न्यायमूर्ति बार रूम में पहुंचे वहां उनके मान सम्मान में हिसार बार एसोसिएशन द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बार के प्रधान बंसीलाल गोदारा ने की व मंच का संचालन बार के सचिव मुकेश शर्मा ने किया। समारोह में बार के पदाधिकारियों द्वारा बार की तरफ से माननीय न्यायाधीश को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। समारोह में बार के प्रधान द्वारा बार के मांग पत्र के रूप में बार के प्रमुख लंबित कार्यों को माननीय न्यायाधीश के सामने रखा गया, जिसमें अधिवक्ताओं के नए चैंबरों के लिए जमीन अलॉटमेंट के लंबित कार्य को जल्द पूरा करवाने के निर्देश देने व बार के अधिवक्ताओं की संख्या बढऩे के कारण आ रही व्हीकल्स पार्किंग की समस्या को देखते हुए जनरल पार्किंग को बार एसोसिएशन को देने बारे की मांगों को मुख्य तौर पर रखा गया। समारोह में बार के उप प्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्यक्ष रिंकू खटाना, सहित अधिवक्ता महेंद्र सिंह नैन, प्रेम सिंह बिसला, प्रेमचंद मित्तल आदि सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप