शिक्षा विभाग अपना  तुगलकी फरमान वापस ले  – सुनील टाँक 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

चनङीगढ प्रशासन  के शिक्षा विभाग का तुगलकी आदेश शहरवासियो को रास नहीं आ रहा है,नए आदेश के अनुसार अब कॉलोनी व गांव के गरीब लोग अपने बच्चों को सिर्फ गांव व कालोनियों के स्कूल मे ही पढ़ा सकेंगे, गांव व कॉलोनी के लोग अच्छी शिक्षा ना पा सके व मजदूर के बच्चे मजदूर ही बने रहे, यह कहना है आम आदमी पार्टी के एससी,एसटी पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील टाँक का।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की और से यह दोहरा रवैया अपनाया जा रहा हैं,जिसे आम आदमी पार्टी कभी भी सहन नहीं करेगी,क्योंकि कॉलोनी के और गावों  के स्कूल्स में न अच्छे अध्यापक  और अच्छी शिक्षा स्ट्रीम भी अच्छे नही है कॉलोनी के स्कूलों में ??

हम शिक्षा विभाग से अनुरोध करते है इस गलत और तुगलकी फरमान तुरन्त वापिस ले और जो व्यवस्था चली आ रही है उसको बनाएं रखे, अन्यथा हमें सङको पर उतर कर अपना रोष प्रदर्शन करना पङेगा,उन्होंने बताया कि वह जल्द हीं इस विषय में प्रशासन के उच्च अधिकारीयों से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे ।