डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिसार के नवनियुक्त एडीजीपी श्रीकांत जाघव को आश्वस्त किया है कि शहर को अपराध मुक्त करने में सभी संस्थाएं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगी। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीजीपी से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और अपराध पर नकेल कसने के अभियान को ओर अधिक सशक्त करने के अपने सुझाव भी दिए।
गुरूकुल आर्यनगर के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि एडीजीपी ने भी सामाजिक संगठनों के प्रयासों को सराहा और उन्हें विभिन्न टॉस्क देते हुए अपराधमुक्त हिसार में अपना पूरा योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान शहर में नशाखोरी की रोकथाम, बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, सामाजिक बुराइयों की रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि शहर में हर चौक चौराहे पर भिक्षावृति चरम सीमा पर है। यहां पर अशक्त पुरूष, बच्चे व महिलाएं वाहन चालकों से भीख मांगते हैं। ऐसे में भारी भीड़ के कारण उनके साथ कोई दुर्घटना भी हो सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस दिशा में विशेष ध्यान देते हुए भिक्षावृति में संलिप्त लोगों का पुनर्वास किया जाए। उन्होंने कहा कि भीख नहीं किताब दो संस्था की संचालिका अनु चिनिया व उनकी टीम इस कार्य हेतु पहले से ही प्रयासरत है इस तरह के अभियानों में पुलिस को अहम भूमिका निभाने की जरूरत है। खोवाल ने कहा कि संस्थाएं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपना सहयोग करेगी ताकि हिसार को अपराधमुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ भीख नहीं किताब दो संस्था से अनु चिनिया, जयनारायण वर्मा स्मारक ट्रस्ट के प्रबंधक एवं पूर्व जेडएमईओ शैलेष वर्मा, श्वेता शर्मा एडवोकेट, धर्मपाल भांभू, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, कोमल केसी एडवोकेट, अर्चना ठकराल, संजय वर्मा, अंकुर, सुरेश कुमार व रविना जांगड़ा सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप