Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।

फतेहचन्द महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा संघ का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या अनीता सहरावत ने मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मंजु खुराना, डा. अनीशा महाजन, सपना गुप्ता का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पूर्व छात्रा संघ की वरिष्ठ प्राध्यापिका  उषा जैन ने छात्राओं को संघ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। डा.  मंजु खुराना ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भागदौड़ भरी जिन्दगी में दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पौष्टिक आहार के साथ-साथ व्यायाम को अपनाते हुए साकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा तभी हम अपने मानसिक तनाव से मुक्त होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगें। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में  अनीता जावा, मीनाक्षी तायल तथा अन्य पूर्व छात्राएं उपस्थित थीं।