मेरी हत्या की सुपारी सतपाल सत्ता को सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की ने दी : वीरेश शांडिल्य

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी अम्बाला को सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को गिरफ्तार करने को लेकर फिर दी शिकायत
  • शांडिल्य ने कहा कि सुंदर ढींगरा सीनियर डिप्टी मेयर के पति है तो क्या उन्हें हरियाणा सरकार ने लोगों पर जानलेवा हमले करवाने का लाइसेंस दे दिया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 17 मार्च :

मेरी हत्या की मंशा से मेरे अम्बाला शहर पालिका विहार स्थित कार्यालय पर हमला जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की व मिठाई बनाने का काम करने वाले सीनियर डिप्टी मेयर के पति व प्रतिनिधि सुंंदर ढींगरा ने सतपाल सत्ता को सुपारी देकर करवाया है।

उपरोक्त जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कही। शांडिल्य ने बताया कि वह आज एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा से मिले और उन्हें पुन: एक और शिकायत सौंपते हुए कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल ने 20 लाख रुपए सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर मेरे ऊपर हमला करवाया।

शांडिल्य ने बताया कि सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की उनसे द्वैष रखते हैं। इसलिए उनकी हत्या की मंशा की साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला नकाबपोशों को भेजकर करवाया। शांडिल्य ने बताया कि सतपाल सत्ता के साथ सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की की बातचीत तय हुई और उसके बाद सतपाल सत्ता ने प्रवीण चौहान को नकाबपोश भेजने के लिए सुपारी दी और प्रवीण चौहान ने शंकर व मनजिंद्र को सुपारी देकर वीरेश शांडिल्य पर हमला करवाया। जबकि तीसरा नकाबपोश सतपाल सत्ता का खास आदमी मंगलनाथ था। शांडिल्य ने कहा कि सुंदर ढींगरा सीनियर डिप्टी मेयर के पति है तो क्या उन्हें हरियाणा सरकार ने लोगों पर जानलेवा हमले करवाने का लाइसेंस दे दिया। वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल से कहा कि वह हर मामले पर बोलते हैं और अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा उनके नजदीकि है तो वह तुरंत सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल लेने के लिए पुलिस को लिखित पत्र लिखे। और साथ ही सतपाल उर्फ सत्ता सहित अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा एसपी को अपना तीनों का नार्को टेस्ट वीरेश शांडिल्य की मौजूदगी में करने की मांग करे।

शांडिल्य ने कहा कि बड़ी चालाकी से नकाबपोश भेजे गए। भेजने वालों ने प्लानिंग की कि शांडिल्य को मारेंगे नकाबपोश और नाम आएगा खालिस्तानियों का। लेकिन अपराधी अपना निशान छोड़ जाता है। शांडिल्य ने कहा कि वह अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेंगे। उसके लिए उन्हें जितनी मर्जी लड़ाई लड़नी पड़े और सड़कों से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज का राज है। लेकिन सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की ने दिनदिहाड़े सतपाल सत्ता को सुपारी देकर उन पर हमला करवाया। अगर अरविंद अग्रवाल को लगता है कि वह भूमाफिया नहीं है और उनका सेक्टर 8 का पेट्रोल पम्प अवैध नहीं है तो वह उनकी शिकायतों पर वीरेश शांडिल्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते। सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा सोसायटी का हिस्सा नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि मेरे दफ्तर पर हमला करवाने वाले अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा ने मेरे परिवार को अनाथ बनाने की साजिश रची। जल्द ही सुंदर ढींगरा के वार्ड में भी घर घर जाकर इस साजिश का बताएंगे। जिस मौहल्ले से उनकी धर्मपत्नी मीना ढींगरा पार्षद है, उस मोहल्ले में मेरा विवाह हुआ है। और लोगों को सुंदर ढींगरा की साजिश के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कानून पसंद व्यक्ति है। उन्हें हमले करवाने नहीं आते। वह तो आतंकवादियों से लड़ते हैं। और आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए मरने के लिए भी तैयार है। शांडिल्य ने एसपी से इन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। एसपी को सबूत भी सौंपे। एसपी ने आईपीएस दीपक को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने एएसपी दीपक को सारी साजिश के बारे में जानकारी दी।

अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के बारे में यह शायर की लाइनें जायज है कि कातिल ने गुमराह करने का निराला ढंग निकाला है हर एक से पूछता है इसे किसने मार डाला है। शांडिल्य ने एएसपी दीपक को कहा कि मेरे ऊपर फिर हत्या की मंशा से हमला हो सकता है।