Friday, October 17


मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा/हिसार – 17 मार्च : 

विद्या नगर निवासी विरेंद्र नरवाल ने कालोनी में सड़क निर्माण में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए इसको लेकर नगर निगम कमिश्रर को शिकायत देकर इसकी जांच करवाने की मांग की है। शिकायत में विरेंद्र नरवाल ने बताया कि घोड़ा फार्म रोड स्थित विद्या नगर कालोनी में सड़क निर्माण चल रहा है, जिसमें इंटरलोकिंग ईंटों का प्रयाग किया जा रहा है। नरवाल ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में जो ईंट सही सलामत थी उनको भी उखाड़कर ट्रेक्टर ट्रोलियों में लेकर जाया गया है।

उन्होंने कहा कि सही ईंटों को उखाडऩा किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है। शिकायत में नरवाल ने इसमें भ्रष्टाचार किए जाने का अंदेशा जताया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।