मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 17 मार्च :
गांव मतलोढा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 सिद्ध जय बाबा विचार पुरी के सानिध्य में श्री श्री 108 सिद्ध बाबा फलाहारी श्री रामदास बाबा के शिष्य नागा बाबा हरिदास के निर्देशानुसार श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया|
जय बाबा विचार पूरी श्राइन बोर्ड मथुरा के चेयरमैन फूल कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विजेंद्र भारद्वाज ने शिरकत की| श्रीमद् भागवत कथा वाचक मेहंदीपुर से आए पंडित नरेश शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष अपनी मधुर वाणी से अपने प्रवचनों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला| इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी निकाली गई| इस झांकी पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे|
इस झांकी में प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण के पिता वासुदेव की भूमिका अदा करके उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया| मथुरा से आए भजन कलाकार दीपक ने अपने मधुर कंठ से जय बाबा विचार पुरी के भजनों का गुणगान किया| इससे पूर्व पंडित विनोद मिश्रा दौसा राजस्थान व पंडित संतोष कुमार जैमन दौसा राजस्थान के द्वारा पूरे शुद्ध संस्कृत श्लोक द्वारा हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|