सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17मार्च :
यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज चंडीगढ़ में शुरू हुआ जिसमें उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिला।
भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा में सरकार के समक्ष मांग रखी है कि यमुनानगर एक प्रमुख ओधौगिक शहर है, यहां पर इंटरनेशनल कंटेनर डिपो बनाए जाए जिसकी जिसकी काफी समय से यहां के उद्योगपति व जनता माँग कर रहे हैं।
विधायक घनश्यामदास ने कहा कि यमुना नगर बस स्टैंड से रेस्ट हाउस होते हुए जो रास्ता कलानौर तक जाता है उस मार्गो को फोरलेन 4 मार्ग में तब्दील किया जाए व कलानौर से पोंटा साहिब तक जो मार्ग जाता है वहां तक एक बायपास निकाला जाए ताकि यातायात का दबाव शहर पर कम हो और दुर्घटनाओं में कमी हो सके।
विधायक घनश्यामदास ने हरियाणा विधानसभा में बोलते हुए यह भी मांग रखी कि जिले में जिला यमुनानगर में अमादलपुर में प्राचीन सूर्य मंदिर है जिसका ऐतिहासिक महत्व है इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी सरकार के द्वारा किया जाए।