Sunday, December 22

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला 17 मार्च 17 मार्च :

आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला के  पदाधिकारियों द्वारा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी  सिहाग के नेतृत्व में आज आयुक्त नगर निगम पंचकूला वीरेंद्र लाठर को  शहर की कालोनियों  राजीव कालोनी,इंदिरा कालोनी, खड़क मंगोली एवं बीड़ घघर के  लिए निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी किए  आदेश जिसके अनुसार  इन कालोनियों  में किसी भी प्रकार के विकास कार्यो पर पाबंदी लगाए जाने के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा । जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि  इस ज्ञापन  द्वारा  नगर निगम आयुक्त  से आग्रह  किया  गया है कि इन कालोनियों के लगभग  45000 वाशिंदों को सभी तरह की  ज़न सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ताकि वो लोग भी अपना जीवन अच्छी तरह से जी सके। 

जजपा के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने आयुक्त नगर निगम  से कहा कि निर्देशक शहरी  स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जो पत्र भेजा है जिसमें इन कालोनियों  में किसी भी तरह के विकास कार्यो  करने व ज़न सुविधा प्रदान करने बारे रोक लगाई है,वह बिलकुल गलत है तथा इनमे रहने वाले  45000 से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी के लिए कुठाराघात है। सिहाग ने कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले लोग बहुत ही गरीब हैं तथा साफ स्वच्छ वातावरण व अच्छी सुविधाएं नही होने से आधे से ज्यादा लोगों को कोई न  कोई बीमारी ने घेर रखा है, अब अगर इनको साफ पीने का पानी, पक्की गली तथा अन्य ज़न सुविधाओं से वंचित किया गया तो यहां पर लोगों का जीना दूभर  हो जाएगा । ओ पी सिहाग ने कहा कि पंचकुला के निर्माण में इन लोगों का बहुत बड़ा योगदान है तथा अब भी ये गरीब लोग शहर को आगे बढ़ाने में  पूरा योगदान दे रहे हैं। 

जजपा नेताओ ने आयुक्त नगर निगम से आग्रह किया कि जब तक इन कालोनी वासियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए सरकार फ्लैट  या प्लॉट उपलब्ध नहीं कराती तब तक इन हजारों लोगों को जरूरी जनसुविधा उपलब्ध कराने में कोई रुकावट डालना उचित नहीं है तथा जीवन के लिए जरूरी ज़न सुविधाओं को छीनना भी एक वेलफेयर स्टेट की नीतियों के  खिलाफ है । 

आयुक्त नगर निगम वीरेंद्र लाठर  ने जजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वो उनके मांगपत्र को उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही भेजेंगे तथा  अपनी तरफ से पूरी कोशीश  करेंगे कि  गरीबों के साथ कोई अन्याय न हो।  इस अवसर पर जननायक जनता  पार्टी से संबंधित पार्षद सुशील गर्ग,  पार्षद राजेश निषाद,पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी भारद्वाज, सुरिंदर चड्डा, अजय गौतम,ईश्वर सिंहमार, सतबीर धनखड़, रामफल यादव, जगदीश  तंवर,भीम गोड,राजेश  भारद्वाज, अभय सिंह,हीरामन वर्मा,रामस्वरूप  वर्मा आदि नेता व कार्यकर्ता तथा  राजीव व इंदिरा कालोनी के प्रतिनिधि मण्डल में  उनके सुख दुख के  साथी राजेंद्र लौट,वरिष्ठ कर्मचारी नेता जिले सिंह, जजपा  नेता जसबीर जस्सी,  मीथू, राजेश कुमार,राममेहर , नसीबसिंह आदि उपस्थित  थे।