Friday, January 10

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 16 मार्च :

नगर परिषद पिंजौर ने घर-घर से कचरा उठाने के लिए,ठेकेदार को ठेका दे दिया है। जिसके चलते लगभग 20-25 वर्षों से घर घर जाकर रेहड़ियों द्वारा कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।क्योंकि अब उनका काम ठेकेदार प्रणाली करेगी। रोजगार छिन जाने को लेकर इन सफाई कर्मियों में बेहद रोष है,और रोष स्वरूप उन्होंने नगर परिषद पिंजौर कार्यालय के बाहर 3 दिन से धरना दिया हुआ था।

इस मौके पर धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन देने, आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल,आप कार्यकर्ताओं के साथ, धरना स्थल पर पहुंचे। आप नेता रंजीत उप्पल ने प्रधान विजय कुमार एवं सभी पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों से विस्तृत चर्चा की और उसके बाद संबंधित अधिकारियों को उनकी पूरी समस्या के बारे में अवगत करवाया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द उनकी मुलाकात नगर परिषद प्रधान एवं कार्यकारी अधिकारी से करवा कर इनकी समस्या का कोई उचित हल निकालने का प्रयास करेंगे।

इस आश्वासन के उपरांत धरनारत सफाई कर्मचारियों ने धरने को खत्म किया और बातचीत के लिए तैयार हो गए। इस मौके पर ईश्वर सिंह राकेश शुक्ला, विश्वनाथ पंडित, पूनम शुक्ला,फारुख नंबरदार, कार्तिक विश्नोई, गुरदीप सिंह खेड़ा, अशोक लुबाना मौजूद रहे।