Sunday, December 22

भगवान राम विवाह के समय सामूहिक कन्या विवाह होगा :  रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

श्रीराम कथा दिव्य महोत्सव 22 मार्च से श्री गुग्गा माड़ी हनुमान मंदिर के सामने रामलीला मैदान में आरंभ हो रहा है। 

यह कार्यक्रम 30 मार्च तक चलेगा। गुग्गा माड़ी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित किशोरी लाल बड़ोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम गुग्गा माड़ी मंदिर एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 20-सी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस पवित्र मौके पर पावन कथा प्रसंग, सती चरित्र, शिव विवाह, राम जन्म महोत्व, राम विवाह, राम वनवास, भरत चरित्र, सीता हरण, जटायु प्रसंग, शबरी चरित्र, हनुमान मिलन, सुग्रीव मैत्री, सीता की खोज, हनुमान चरित्र, सुंदर कांड, राम रावण युद्ध, रामराज्य कथा मुख्य विषय होंगे। यह कथा संतश्री रमेश भाई शुक्ला के मुखारविंद से सुनाई जाएगी।

विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 25 मार्च को कथा परिसर में भगवान राम विवाह के समय सामूहिक कन्या विवाह होगा। 26 मार्च को पीजीआई के सहयोग से प्रात: 8 बजे से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। 29 मार्च एवं 30 मार्च को श्री जींद बाबा संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों का यज्ञोपवीत एवं हवन भी होगा। रामनवमी के उपलक्ष्य में पूर्णाहुति और 108 कन्याओं का पूजन  भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मुख्य यजमान, सह यजमान तथा कई संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।