Sunday, December 22

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार/ हांसी – 15 मार्च :

श्रीकांत जाधव, भा.पु.से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,हिसार मंडल के निर्देशन मे आज  विशेष पुलिस टीम ने  विनोद  शंकर डीएपी हांसी के नेतृत्व मे हांसी व नारनौद एरिया मे अनैतिक व गैर कानूनी कार्यो की सुचना पर छापेमारी की।

नारनौद मे खाडा रोड पर बने काजल होटल पर टीम ने एकाएक कार्रवाई कर एक महिला व दो लडको को आपत्तिजनक  अवस्था मे काबु किया। होटल पर तलाशी पर सदिंग्ध सामान भी मिला। टीम ने होटल के मालिक व  सचालक व मैनेजर से पुछताछ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी के हवाले किया गया। टीम ने नारनौद से खेडी चोपटा रोड पर चौधरी ढाबे पर छापेमारी कर वहा 18 बोतल शराब देशी बरामद की व ढाबे को अवैध अहाते के रूप मे इस्तेमाल करने के   जुर्म मे  ढाबे के मालिक व अन्य को काबु कर संबंधित थाना प्रभारी के हवाले किया गया।

देर रात तक टीम की छापेमारी जारी रही , एकाएक विशेष टीम की छापेमारी से इलाके के असमाजिक तत्वो मे हडकंप मच गई। टीम ने हांसी नारनौद इलाके के लगभग एक दर्जन स्थानो को अभी तक चैक किया। छापेमारी अभियान जारी है