Sunday, December 22

डीसीपी ने क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 मार्च :

पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए कि बाहर से आकर किराये पर रहनें वाले व्यक्तियो की वेरिफिकेशन करवाएं

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला के सभी पर्यवक्षण अधिकारी, थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ क्राईम को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

मीटींग के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस चौकी इन्चार्ज तथा पर्यवक्षण अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे । इस क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें जिले के थाना प्रभारियों, चौकी इन्चार्जो तथा पर्यवक्षण अधिकारियो को अपराध पर अंकुश लगाने और थानों में चल रही पेंडेंसी निपटाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त थाना स्तर पर अपराधो को लेकर समीक्षा करके सबंधित थाना प्रभारी व पुलिस चौकी इन्चार्जो को लम्बित मामलों में जल्द से जल्द निपटारा करनें हेतु निर्देश दिए गये ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि महिला सबंधी अपराध सबसे सवेदनशील अपराध है  जिस पर तुरन्त कार्रवाई करके मामले का निपटारा करें । इसके अलावा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए की सभी अपनें –अपनें क्षेत्र में गश्त पडताल बढाई जाएं ताकि अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सके । इसके अलावा अपराध शाखा इन्चार्जो को निर्देश दिए गये अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी, अवैध असला, सार्वजनिक स्थान पर जुआ, अवैध शराब की तस्करी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनें-अपनें क्षेत्र रेजिडेंट वेलफेयर एशोशिसन के साथ सम्पर्क करकें मीटींग का आयोजन करें और क्षेत्र में अगर कोई व्यकित घर बाहर टूर इत्यादि पर जाता है तो सबंधित थाना व चौकी को बताकर जाएं ताकि उस क्षेत्र में पीसीआर, राईडर इत्यादि की निगरानी बढाई जा सकें ।   

इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए कि बाहर से आकर किराये पर रहनें वाले व्यक्तियो की वेरिफिकेशन करवाएं ।

मीटींग में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव, एसीपी  किशोरी लाल, एसीपी क्राईम राजकुमार रंगा, थाना प्रभारी सेक्टर -5 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -7 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -20 अरुण कुमार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह,  थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, क्राइम ब्रांच सेक्टर -19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर -26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर सतबीर सिहं तथा जिले के सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज उपस्थित रहे । 

डिटेक्टिव स्टाफ नें कार चोर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसकी टीम नें कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकाश बाबू पुत्र विजय पाल वासी भभोरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश हाल  इन्द्रपुरम गाजियाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता तरुण मल्होत्रा नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि 08.11.2022 को उसकी वैगनॉर कार को कमला नगर पार्कि से किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।