Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

ब्राइट ट्रेडर्स वल्फेयर एसोसिएशन, सेक्टर 23 सी मार्किट द्वारा आयोजित बाला जी की चौकी में बाला जी संघ के सदस्यों ने भजन- कीर्तन व बाला जी का गुणगान किया। संघ प्रधान व मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने आए हुए भक्तों को अपने भजनों मुख्यत: हारे के सहारे आ जा व बाबा श्याम तू आजा रे आदि से निहाल किया।आयोजकों द्वारा सुन्दर आकर्षक बाला जी का दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में मेयर अनूप गुप्ता व तेरा ही तेरा मिशन के संचालक डॉ. एचएस सभ्रवाल, एरिया पार्षद दमनप्रीत सहित अनेक गणमान्य लोग भी भी पधारे। मार्किट प्रधान मनोज बजाज ने सभी माननीयों का स्वागत किया।