- रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में कैंसर प्री डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर का हुआ शिलान्यास
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15 मार्च :
मानव कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही रोटरी क्लब संस्था की जिला इकाई रोटरी क्लब यमुनानगर के द्वारा मानवीय मूल्यों पर आधरित किए जा रहे कार्यों की श्रखला में मील का पत्थर साबित होने वाले कार्य की शुरुआत की गई है।
रोटरी क्लब यमुनानगर की ओर से यमुनानगर डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत की जा रही है। सेंटर का शिलान्यास फ्लोरिडा अमेरिका से आई रोटेरियन वंदना नायक,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर चंडीगढ़ मधुकर मल्होत्रा,यमुनानगर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन सुभाष गर्ग एवं सुभाष गर्ग की धर्मपत्नी रोटेरियन परवीन गर्ग तथा यमुनानगर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन सतीश सलूजा के द्वारा किया गया।
बता दें एक करोड़ रुपयों से अधिक की लागत से बनने जा रहा यह ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर लगभग एक महीने में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा। सेंटर रोटरी क्लब यमुनानगर व क्लब की अंतरराष्ट्रीय मैंचिंग ग्रांट से बनाया गया है। डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रांगण में स्थापित यह ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर को शुरू करने में रोटेरियन सुभाष गर्ग व रोटेरियन परवीन गर्ग का विशेष योगदान है। इस बारे में जानकारी देते हुए रोटेरियन सुभाष गर्ग ने बताया कि डीएवी डेंटल कॉलेज तथा रोटरी क्लब यमुनानगर के संयुक्त तत्वाधान में यह परियोजना समाज कल्याण के लिए चलाई जा रही है।
गर्ग ने कहा कि सेंटर के स्थापित होने पर न केवल हरियाणा अपितु आसपास के राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। रोटेरियन परवीन गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब यमुनानगर के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रोजेक्ट्स चलाए जा रहे हैं जिनमें से यह सेंटर एक है और विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना क्लब का एकमात्र उद्देश्य है। परवीन गर्ग ने बताया कि वर्तमान में मुँह का कैंसर अधिकतर लोगों में पाया जाने लगा है और इसका ईलाज महंगा होने के कारण आम जनता की पहुंच से दूर हो जाता है इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है।
फ्लोरिडा अमेरिका से पहुँची वंदना नायक ने बताया कि रोटरी क्लब का एकमात्र उद्देश्य है मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप कार्य करना तथा इस सेंटर के माध्यम से हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कैंसर का ईलाज संभव हो पाएगा। डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने इस परियोजना की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर को चलाने के विशेष पर्यावरण व स्थान की आवश्यकता होती है तथा कॉलेज परिसर में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
पंडित ने बताया कि धूम्रपान, तम्बाकू आदि खाने वाले लोगों में मुँह का कैंसर अधिक सँख्या में पाया जा रहा है तथा इस सेंटर में कैंसर के शुरूआती चरण की जाँच की जाएगी ताकि मरीज़ का ईलाज संभव हो सके। इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब यमुनानगर के प्रधान,सचिव एवं सेंटर के प्रोजेक्ट से जुड़े रोटरी क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान है। मौके पर रोटेरियन सुभाष गर्ग,सतीश सलूजा, परवीन गर्ग,हरदीप आनंद,विशाल मेहता,रमन सलूजा, कपिल गुप्ता, सुमित गुप्ता, संजय पाहूजा तथा कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।