Friday, January 10

 मॉडल मनिंदर गिल व  बॉबी बाजवा का ट्रैक तस्वीर हुआ रिलीजचंडीगढ़

जगजीत  कौड़ा द्वारा लिखे हुए गीत तस्वीर का म्यूजिक मिस्टर डोप ने दिया है वह वीडियो साहिल फिल्म्स में बनी है और इजी वे एंटरटेनमेंट के गुरतेज संधू द्वारा यह गीत प्रस्तुत किया गया है। हिमाचल की वादियों में खूबसूरत लोकेशन पर प्यार मोहब्बत की कहानी दोहराता हुआ यह गीत युवाओं को खासा पसंद आ रहा है बताया सिंगर एक्टर ,डायरेक्टर बॉबी बाजवा ने । गीत की रिलीज के मौके पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे