Friday, January 10

जब लेडी सरपंच और उसके पति ने की शिकायत …तो मौजूदा लेडी सरपंच और उसके पति को किया जा रहा परेशान
 चंडीगढ़:-जिला संगरूर के विधानसभा क्षेत्र धूरी में पड़ते गांव भदलवड के पूर्व सरपंच सुखपाल शर्मा ने कहा कि पंचायत सेक्रेटरी जगजीत सिंह पर लाखों रुपये ग़बन किये है और लैनिन गर्ग  बी डी पी ओ के नाम पर 80,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए है। आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाबजूद भी बी डी पी ओ की तरफ से कोई एक्शन नही लिया गया है।एक गाँव का पंचायत मेंबर करमजीत सिंह भी उनके साथ मिला हुआ है ।सारा समान जगजीत सिंह और उस मेंबर ने ही ख़रीद किया है । ईसकी जानकारी हमे पंचायत विभाग के जे ई हरीचरन ने हमें दी जब हमने इस की छानबीन की तो ये बिलकुल सही निकाली।बल्कि पंचायत यूनियन के प्रधान की हाजरी मे समझौता करने के बावजूद भी ग़बन किए पैसे अभी तक पंचायत के बैंक खाते मे नहीं करवाए गए जमा 
    चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गांव भदलवड के पूर्व सरपंच और पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी धूरी के सुखपाल शर्मा ने कहा कि वर्ष 2008 से 2013 तक उनकी पत्नी नीतू शर्मा को सरपंच चुना गया था। उसके बाद 2013 से 2018 उन्हें सरपंच चुना गया। वर्ष 2018 में एक बार फिर उनकी पत्नी नीतू शर्मा को सरपंच चुन लिया गया। इनका परिवार पिछले 15 साल से लगातार गाँव का सरपंच चले आ रहे है ।उनके गांव की पंचायत द्वारा किए हुए सराहनीय विकास कार्यों को देखते हुए भारत सरकार के पंचायती राज्य मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत डेवलपमेंट पुरस्कार स्कीम के तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। सुखपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने व उनकी पत्नी नीतू शर्मा ने अपने कार्यकाल में हमेशा गांव व इसके आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यों को ही प्राथमिकता दी है। फिर वो चाहे गांव में पार्क, साफ- सफाई, सीवरेज, पक्की गलियां, CCTV कैमरे, स्ट्रीट लाइट्स,पौधरोपण, मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया करवाने के साथ साथ गरीब लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाना शामिल है।   सुखपाल शर्मा ने आगे कहा कि गांववासियों में उनकी साफ सुथरी, ईमानदार और बेदाग से जलते हुए सरपंच के चुनाव हार चुके उनके प्रतिद्वंद्वी ने उन पर तरह तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। बल्कि उनको जान से मारने के लिए उनकी सुपारी भी दी जा चुकी है और उनमें से जो ज़मानत पर आए जसविदर सिंह को लेनिन गर्ग बी डी पी ओ मीटिंग मे बैठा कर हमारे परिवार का कतल करवाना चाहता है । गाँव मे भी सरपंच को विकास कार्य मे बुलाने की जगह उसी जंसविदर सिंह को ही गाँव के विकास कार्य मे बुलाता है । बी डी पी ओ मेरी पत्नी को जसविदर सिंह के कहने पर बिना वजह पत्र निकाल कर आपने दफ़्तर मीटिंग के लिए बुलाता है ता जो मेरा और मेरे परिवार का जानी नुक़सान किया जाऐ । इसके लिए मै जल्दी ही एक इस्तग़ासा हाईकोर्ट मे भी डालने जा रहा हूँ क्योंकि 9/3/23 को मीटिंग मे बी डी पी ओ जसविदर सिंह जो के मेरे कतल करने की सुपारी के केस मे ज़मानत पर है..आपने दफ़्तर में की जाने वाली मीटिंग मे ग़ैरक़ानूनी तौर पर बैठा कर मेरा कतल करवाना चाहता है । मै जब उसके बैठने का विरोध किया तो मुझे गाली गलोच किया ।मै मेरी पतनी का मेडिकल ले कर वकील और बलाक पंचायत युनीयन के प्रधान के साथ बी डी पी ओ को मिला तो वह बोला आप मेरे दफ़्तर से बाहर निकलो नहीं तो धक्के मार कर बाहर निकाल दूँगा । मै प्रधान जी के कहने पर बाहर आ गया और उल्टा बी डी पी ओ ने मेरे ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए लिख दिया ।जहां ये भी बताना ज़रूरी है कि जो ये पत्र निकाल कर सरपंच को लिख कर कहता है कि आप की मीटिंग मै इस लिए बुला रहा हूँ कि सरकार की तरफ़ से आईं ग्रांट वापस हो सकती हैं आपका कोरम पूरा नहीं है जबकि हमारे पास कोई वापस जाने बाली ग्रांट ही नहीं है क्योंकि अभी तक पंजाब सरकार ने हमें कोई ग्रांट दी ही नहीं सिर्फ़ केंद्र सरकार की ही 15वे वित कमिश्न की ही कुल पाँच लाख रुपये बैंक खातों में ग्रांट है ।जबकि सरपंच ऐजंडा निकाल कर आपनी मीटिंग करती हैं और जो पंचायत मेंबर ऐजंडा लेने के बावजूद मीटिंग मे नहीं आ आ रहे उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है अभी सरपंच 7/3/23 को मीटिंग ऐजंडा निकाल कर कर चुकी है परंतु ग़ैर हाज़िर मेंबरों पर कार्रवाई करने की बजाय सरपंच को बुला रहा था जिसमें ये मेरा कतल करवाना चाहता था ।मै चीफ़ जस्टिस पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ,राज्यपाल पंजाब मुख्यमंत्री पंजाब और डी जी पी विजीलैस पंजाब जी को बेनती करता हूँ के इस जसविदर सिंह की ज़मानत कैसल की जाऐ। इसके साथ साथ ब्लॉक डिवेलपमेंट पंचायत अफसर धूरी लैनिन गर्ग के नाम पर जाँच की जाए ।बी डी पी ओ लैनिन गर्ग के नाम लिए रिश्वत के 80000 और जगजीत सिंह दुबारा किये ग़बन की निरपेक्ष जाँच करवाई जाए इसकी जानकारी बी डी पी ओ को देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न करने के दोष में बी डी पी ओ पर भी सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए । बल्कि मेरे ख़िलाफ़ थाने मे झूठी दरखास्त दे कर इस केस को वापस लेने के लिए मजबूर करने के लिए उन पर कार्रवाई की जाए ।उस की गई शिकायत की जाँच करके इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए ।जगजीत सिंह पंचायत सैकटरी भदलवड के खातों में हेराफेरी करके लगभग लाखों रुपये का चूना लगाया है। जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब,चीफ़ विजीलैस ब्योरों मोहाली ,चीफ़ सेक्रेटरी,पुलिस प्रमुख को पुख्ता सबूत के साथ शिकायत सौंपी है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है । उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नही मिलता है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और आरोपियों को सजा दिलवाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।     वहीं उन्होंने इस मौके यह भी कहा कि उन्हें व उनकी पत्नी को झूठे मामले में फंसाए जाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। उन्हें फंसाने के लिए बी डी पी ओ द्वारा एक नोटिस उन्हें भेजा गया है, जिस पर इशू तारीख 10 मार्च 2023 है, जिसमे उन्हें लेटर मिलने के तीन दिनों यानि 13 मार्च 2023 को जबाब देने लिए कहा गया है। जबकि यह नोटिस ही उन्हें बीते कल सोमवार 13 मार्च 2023 को दोपहर 12.30 मिलता है। मतलब यह कि उन्हें साजिशन फंसाने के लिए किस तरह के पैंतरे आजमाए जा रहे है। नोटिस की तामील से ही क्लियर हो जाता है। 
उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को शिकायत दर्ज करवा कर मामले पर ध्यान दिए जाने की गुहार लगाई है।और पिछली सरकार के दौरान बलाक धूरी के जो ग्राम पंचायतों को स्पोर्ट्स जिम एक ही कोई खरड जा मोहाली की फ़र्म की जाँच की जाए क्योंकि वोह जो दो दो लाख के चैक लैनिन गर्ग बी डी पी ओ ने सरपंचो पर दबाव वना कर ख़रीद की है उनकी आज भी मार्केट एक लाख से कम है जिसमे इसने लाखों का ग़बन किया है जिसकी मुख्यमंत्री साहब निरपेक्ष जाँच करवाए और सरपंचों के बयान ले कर इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए ।लैनिन गर्ग जहां जहां भी रहा है इसकी जाँच की जाए और जगजीत सिंह सेकटरी की सारी प्रोपर्टी की जाँच की जाए तो बहुत कुछ सरकार के सामने सच्चाई आएगी । पिछले तीन सालो से धूरी मे ही है बी डी पी ओ लैनिन गर्ग । अगर मेरा जा मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कोई जानी माली नुक़सान होता है तो उन दोषियों के के साथ साथ जगजीत सिंह सैकटरी और लैनिन गर्ग भी कार्रवाई की जाए।