अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को दी बधाई; कहा, नवीकरणीय ऊर्जा के सुचारू और अधिक से अधिक प्रयोग पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नवजोत सिंह मंडेर (जरग) ने आज यहाँ सैक्टर-33 (डी) स्थित पेडा कॉपलैक्स में पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल चीमा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की हाजिऱी में पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाल लिया है।
इस मौके पर स. नवजोत सिंह अपनी माता प्रिंसिपल परमजीत कौर, पत्नी प्रिंसिपल जसवीर कौर, पुत्र जसकंवर सिंह मंडेर और नवकंवर सिंह मंडेर के साथ पेडा कॉम्पलैक्स में पहुँचे। यह जि़म्मेदारी सौंपने और उनमें विश्वास प्रकट करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए स. नवजोत सिंह ने आश्वासन दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा हमारा भविष्य है और प्राकृतिक ऊर्जा का सुचारू और अधिक से अधिक प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि नवजोत की पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति के साथ हमारी टीम मुकम्मल हो गई है और अब हम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और इसके विकास के लिए और अधिक ठोस प्रयास करेंगे।
इस मौके पर पंजाब के जल संसाधन एवं खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी, ‘आप’ के चीफ़ व्हिप श्रीमति बलजिन्दर कौर, पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन श्री हरचन्द सिंह बस्र्ट, पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन परमिन्दर सिंह गोल्डी, पंजाब राज किसान और खेत मज़दूर आयोग के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह और पंजाब मार्कफैड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही ने भी पेडा कॉम्पलैक्स पहुँच कर नवजोत सिंह को बधाई दी।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख शख्सियतों में विधायक मनविन्दर सिंह गियासपुरा, विधायक जगतार सिंह दियालपुरा, विधायक लखबीर सिंह राय, विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, विधायक हरदीप सिंह मुंडिआं, विधायक हाकम सिंह और विधायक जीवन सिंह संगोवाल, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. मनजीत सिंह सिद्धू, ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता स. मलविन्दर सिंह कंग, जि़ला योजना बोर्ड मोहाली के चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, जि़ला योजना बोर्ड संगरूर के चेयरमैन गुरमेल सिंह घराचों, पेडा के डायरैक्टर श्री एम.पी. सिंह, पंजाबी के प्रसिद्ध खेल लेखक प्रिंसिपल स्वर्ण सिंह, डा. भीम इन्दर सिंह, प्रीतम रुपाल, गुरजीत सिंह पुरेवाल, गुरचरण सिंह शेरगिल, डॉ. जे.एस. संघेड़ा, हरदियाल सिंह थूही, जसवीर झज्ज, डॉ. गुलज़ार पंधेर और पाला राजेवालिया शामिल थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप