सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 14 मार्च :
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 30 मार्च दिन बृहस्पतिवार को 25 वां विशाल रक्तदान शिविर श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर ढाकेवाला बसातियाँवाला में आयोजित होगा, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है। रक्त की पूर्ति केवल रक्त के द्वारा ही संभव है और श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में यह 25 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित होगा,विशाल रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ सारा रक्त निशुल्क हस्पताल के मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
25 वाँ विशाल रक्तदान शिविर के लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं ,मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के चरणों में प्रणाम करके रक्तदान करे और पुण्य के भागी बने।