वार्ड नंबर 2 से जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अनिल संधु ने बिलासपुर के गांव मानकपुर में ईटेंडर द्वारा किए गए कार्य पर उठाए सवाल 

अनिल संधु ने कार्य करने वाले ठेकेदार पर आरोप लगाया कि रास्ते के निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। जिसको लेकर वह विजिलेंस जांच के लिए शिकायत देंगे। 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :

वार्ड नंबर 2 से जिला परिषद सदस्य निशा संधु के प्रतिनिधि अनिल संधु ने बिलासपुर के गांव मानकपुर मैं किए गए ईटेंडर द्वारा घटिया निर्माण कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव हो किए गए घटिया कार्य का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने लाइव के दौरान कार्य में इस्तेमाल की गई घटिया क्वालिटी की ईंटों को भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की ईंटों का इस्तेमाल इस कार्य में किया है। यह ईंटें लगते ही टूटना शुरू हो गई है। क्योंकि ईटों की क्वालिटी बहुत ही घटिया है।

उन्होंने बताया कि जिस समय निर्माण कार्य हो रहा था उस समय गांव के सरपंच ने भी मौके पर आकर निर्माण में लगाई जा रही ईंटों पर सवाल उठाए थे उसके बावजूद भी ठेकेदार ने अच्छी क्वालिटी की ईंटों का इस्तेमाल नहीं किया और पूरा रास्ता थर्ड क्लास घटिया किस्म की ईंटों से बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य मे ईटेंडर द्वारा गांवों में जो विकास कार्य होंगे यह उनकी शुरुआत है। यह कार्य देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकता है कि आने वाले समय में ई टेंडर द्वारा गांव में किस प्रकार के विकास कार्य होने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि मानकपुर में जो रास्ते का निर्माण हुआ है। उसने बताया कि ईंटों के ऊपर एस्टीमेट में सैंड बिछाया जाता है जबकि ठेकेदार ने साइड से खेतों से मिट्टी उठाकर ईंटों के ऊपर डालकर खानापूर्ति कर दी है। अनिल संधु ने बताया कि ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य बिल्कुल घटिया स्तर का हुआ है। इस कार्य की जांच को लेकर वह विजिलेंस में शिकायत कर कार्य की जांच करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में कहीं भी विकास कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।