मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा – 13 मार्च :
राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डॉ डीपी वत्स की अनुशंसा पर गांव नलवा निवासी प्रद्युमन जोशीला को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) का सदस्य नियुक्त किया गया है।यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला उपायुक्त कार्यालय को भेजे पत्र में राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने प्रद्युमन जोशीला नलवा को सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी के तहत दिशा कमेटी का गैर सरकारी सदस्य नियुक्त करने को पत्र भी जारी किया है।
उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से प्रद्युमन जोशीला नलवा को भविष्य में दिशा कमेटी से संबंधित सभी बैठकों में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। राज्यसभा सांसद डीपी वत्स की अनुशंसा पर प्रद्युमन जोशीला नलवा को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) का प्रथम व इकलौता सदस्य बनाया गया है। श्री जोशीला को जिले में चल रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं पर निगरानी रखने और समय-समय पर उनकी गुणवत्ता को देखने के लिए भी अधिकृत किया गया है।
जोशीला हिसार जिले के साथ-साथ प्रदेश में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पिछले लंबे समय से समाज हित में अलग-अलग कार्य करते रहे हैं। गौरतलब है कि दिशा कमेटी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, सरकारी कार्यों और विभिन्न प्रकार की सरकारी ग्रांट से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य के कामों पर चर्चा के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में सांसद की अध्यक्षता में बैठकें होती रहती हैं।