Friday, January 10

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :                

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव मुजाफतकला,भंगेडा,बहलोलपुर, बक्करवाला, छोटी मुज़ाफत, टिब्बी,माहमलीवाला, शहजादवाला,मेघुवाला,बनियोवाला,कांसली, चिक्कन तिहमो,लाहसाबाद,कड़कौली,हाफ्जी,हाफिजपुर आदि 17 गांवों में पहुंचकर हजारों नागरिकों से सीधा संवाद किया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 लाख रुपए तक की ग्रांट सीधे सरकारी विद्यालयो में भेजी जा रही है जिससे सरकारी विद्यालय में शौचालय निर्माण ,चारदीवारी निर्माण,कमरो की रिपेयर, पक्का ग्राउंड व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जिससे सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है।

जल्दी ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल भी बनाए जाएंगे जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर और ज्यादा ऊंचा होगा,हरियाणा के 894 सरकारी विधालयो में 70 हजार से ज्यादा डेस्क प्रदान किए जाएंगे,हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है, जो कि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है ,किसानों के द्वारा बेची गई फसल के एमएसपी का सीधा भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा रहा है, खेती में प्रयोग होने वाले उर्वरकों पर भाजपा सरकार किसानों को बहुत भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है ,छोटे किसानों को भाजपा सरकार द्दारा आयुष्मान कार्ड योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उनकी सहायता कर रही है,भाजपा सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ते व विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है,आने वाले अप्रैल माह से वृद्धावस्था पेंशन 2750 रुपये प्रतिमाह मिलेगी,हरियाणा राज्य के गरीब ,कमजोर व जरूरतमंद वर्ग की अभिभावक हरियाणा सरकार है जो इनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, फिर चाहे वह इस वर्ग के लिए चिरायु कार्ड बनाना हो, बीपीएल राशन कार्ड बनाना हो, 60 साल की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन देना हो, राशन वितरण करना हो सभी कार्य

उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना हो यह सभी कार्य वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है, वर्तमान भाजपा सरकार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसी सुविधाएं हरियाणा राज्य के नागरिकों को प्रदान कर रही है जिससे नागरिकों को सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,लगभग सब कार्य अपने आप ही ऑनलाइन हो जाएंगे, हरियाणा सरकार द्दारा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से लगभग 1000 नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह जिला यमुनानगर में अपने आप ही पीपीपी रिकॉर्ड के माध्यम से मंजूर की जा रही हैं इसी प्रकार बीपीएल राशनकार्ड,चिरायु कार्ड अपने आप ही जो योग्य पात्र है उनके ओनलाइन पोर्टल के माध्मम से मंजूर हो रहे है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में मेरे 8 वर्ष 6 माह के कार्यकाल में गाँव प्रतापनगर में नया बस स्टैंड, बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, तहसील कार्यालय, पटवार कार्यालय ,नया सरकारी कॉलेज ,नई सरकारी आईटीआई, बीडीओ कार्यालय,नया सीएचसी सरकारी हस्पताल कार्यालय स्थापित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है,प्रतापनगर पंचायत को करोड़ों रूपयों की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र नदियों का क्षेत्र है,इस क्षेत्र में  बारिश होने पर व पहाड़ों से आने वाले फल्ड के पानी से आवागमन में दिक्कत आती थी उनके कार्यकाल में ही सभी नदियाँ पर पुल व काजुऐ का निर्माण किया गया है ,वर्तमान भाजपा सरकार ने नवनिर्वाचित पंचायतों को आबादी के हिसाब से 1100 करोड़ रूपयों की ग्रांट सीधा पंचायतों के बैंक खातो में भेज दी है, सभी ग्राम पंचायतों को यह 1100 करोड़ रुपयों की ग्रांट राशि से जल्द से जल्द विकास कार्यो पर लगानी चाहिए ताकि भाजपा सरकार आगे और उनके पास में करोड़ों रुपए की ग्रांट सीधी भेज सकें ,भाजपा सरकार का दूसरा नाम विकास सरकार है।