Thursday, January 9

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

एक बार फिर से मानवता हुई शर्मसार एक और जहां एक परिवार बच्चे के लिए तरस रहे है वही दूसरी ओर जन्म देकर एक महिला अपने बच्चे को पैदा करके झाड़ियों मे फेंक रही है।इसी कड़ी मे आज चाइल्डलाइन यमुनानगर की टीम के पास  प्रतापनगर के एसएचओ का फोन आया जिसमे उन्होंने बताया की यहां पर कही झाड़ियों मे किसी ने अपना नवजात बच्चा छोड़ दिया है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन टीम ने केस की जानकारी सीडब्ल्यूसी को सौंपी और फिर एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंची।बच्चे की स्तिथि को देखते हुए बच्चे को तुरंत जगाधरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।बच्चे का स्वास्थय ठीक था।अभी बच्चा सिविल अस्पताल के जगाधरी मे डॉक्टर की निगरानी में है।बच्चे के माता पिता की तलाश जारी है।

चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को बच्चा पालने मे  किसी भी प्रकार की मजबूरी है तो वे इस तरह बच्चे को फेंके नही बल्कि वे उसे अस्पताल मे बने पालने मे छोड़ दे जिससे बच्चे के साथ कोई अनहोनी न घटे बल्कि उसे एक नया जीवन मिल सके।यदि किसी को इस तरह का लावारिश बच्चा मिले तो तुरंत 1098 पर इसकी जानकारी दे जिससे बच्चे को सुरक्षित माहौल मिल सके।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से को आर्डिनेटर स्वाति जी,सुमित,वॉलंटियर मौजूद रहे।