- रिटायर्ड जस्टिस सुरजीत सिंह ने किया लोकार्पण
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 11 मार्च :
पंजाब गवर्नमेंट और दिल्ली सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके रिटायर्ड आई ए एस अफसर 89 वर्षीय सत्य सिंघल द्वारा लिखित पुस्तक “स्ट्रैट टॉक- स्ट्रेट वाक” को आज प्रेस क्लब में रिलीज किया गया। बुक का लोकार्पण रिटायर्ड जस्टिस सुरजीत सिंह ने किया। इस मौके रिटायर्ड सेशन जज एस के अग्रवाल सहित रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वी के गुप्ता भी उपस्थित थे। जबकि सत्य सिंघल को शुभकामनाएं देने वालों में बी एस एफ के रिटायर्ड डी आई जी एल सी पराशर, रिटायर्ड सेशन जज एवम कंज्यूमर प्रेजिडेंट पवनजीत कंवर, न्यू इंडिया इंश्यूरेंस के पूर्व रीजनल मैनेजर के कुमार, सेक्टर 16 हॉस्पिटल के एक्स एच ओ डी डॉक्टर सतबीर, सेक्टर 16 हॉस्पिटल के डी एच एस , पी सी एस अधिकारी- गमाडा एस्टेट अफसर अविकेश कुमार, रिटायर्ड मेजर जनरल दलजीत सूद, चीफ इंजीनियर-आई पी एच, पंजाब जे जे गोयल सहित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 11 के रिटायर्ड प्रिंसिपल आर सी गोयल भी मौजूद थे।
सत्य सिंघल ने बताया कि यह बुक उनकी अपनी जीवनी पर आधारित है। इसमें उन्होंने अपने जीवन के अनुभव शेयर किए है। इस बुक को पहले वो पंजाबी में लिख चुके हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं, इसलिए उनकी डिमांड अनुसार उन्होंने इसे अब इंग्लिश में लिखा है। वो पंजाब सरकार और दिल्ली में केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र भदौड़ डिस्ट्रिक्ट बरनाला के पहले पी सी एस अधिकारी और पहले ही डी सी भी रहे। वो आतंकवाद के दौर में वर्ष 1982 से 1985 तक पटियाला के डी सी रहे, उस दौरान उन्होंने आतंकवाद का वो बुरा दौर भी देखा। इस दौरान उन्होंने अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र में आतंकवाद और आतंकवादियों पर लगाम लगाए रखी। उन्होंने बताया कि वो अपनी सर्विस के दौरान कभी भी पॉलिटिशियन्स के आगे झुके नही, बल्कि अपने मजबूत इरादों और समाज हित के सुझावों से उन्हें पूरी तरह से कन्विंस किया। जिसके चलते वो हमेशा पॉलिटिशियन्स के काफी क्लोज रहे। अपने ऐसे ही अपने खट्टे मीठे अनुभवों को बुक में सांझा किया है।