पहले की हत्या, फिर गले लगा कर किस किया, फोटो खींचे फिर नहा कर हुआ फरार
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़- 11 मार्च :
किशनगढ़ के होटल में क्रिस्टल नामक युवती का क़त्ल करने वाले आशीष लोहानी (28) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्रिस्टल की हत्या करने के बाद आशीष ने उसकी लाश को बाहों में भर कर प्यार किया, कई बार किस किया और फिर मोबाइल से लाश की फोटो भी खींचे। इसके बाद वो नहाया और होटल से फरार हो गया।
इंस्पेक्टर सतविंदर की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को मलोया से आशीष को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आशीष ने बताया की क्रिस्टल अनाथ थी और नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहती थी। आशीष के पिता राम लोहानी उसे अपने घर लेकर आये थे, इसके बाद दोनों को आपस में प्यार होगया और वो पिता का घर छोड़ कर नेपाल से भाग कर भारत आगये। इसके बाद कुछ समय लुधियाना भी रहे। फिर बड़माजरा और फिलहाल मनीमाजरा के पिपलीवाला टाउन में रहते थे। आशीष इंडस्ट्रियल एरिया-1 के पारा क्लब में काम करता था और क्रिस्टल सेक्टर 26 स्थित द रियल स्पा में काम करती थी।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया
इंस्पेक्टर सतविंदर ने की आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनायीं गयी थी। शनिवार को जैसे ही आशीष के मोबाइल की लोकेशन मलोया में होने का पता चला तो उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या करने के बाद आशीष मोहाली और लुधियाना भी गया था, जहाँ उसने पकडे जाने के डर से सिरके बाल कटवाए और दादी मूंछ बी साफ़ करवाई। शनिवार को वो अपने पुराने पते बड़माजरा अपनी पासबुक और एटीएम कार्ड लेने के लिए आया लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा और उससे पूछताछ करने के बाद उसे क्राइम ब्रांच ले आयी।
किसी और लड़की के चक्कर में आशीष हुआ बेवफा, और कहानी को बदला
मनीमाजरा स्थित पिपलीवाला टाउन की जिस बिल्डिंग में आशीष रहता था वहीँ उसे एक और लड़की से प्यार हो गया। आशीष उस लड़की के साथ नेपाल भागने की फ़िराक में था लेकिन उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे वापिस चंडीगढ़ आना पड़ा, लेकिन तब तक क्रिस्टल घर छोड़ कर जा चुकी थी। आशीष ने उसे काफी ढूंढा, 8 मार्च को क्रिस्टल आशीष को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिली। आशीष ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन क्रिस्टल ने रिलेशनशिप खत्म करने की बात की और उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ आशीष से मारपीट भी की।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
8 मार्च को आशीष और क्रिस्टल किशनगढ़ के होटल कैमरोन इन में पहुंचे और आशीष क्रिस्टल की हत्या करने के बाद होटल छोड़ कर फरार हो गया। होटल की रिसेप्शन में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सब रिकॉर्ड होगया। लाश मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो आशीष के बारे में पता चला। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा था की जब आशीष फरार हुआ तब वो काफी परेशान लग रहा था।