Thursday, January 9

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 11 मार्च :

रामदरबार से आम आदमी पार्टी की पार्षद नेहा मुसावात ने लगभग 38 लाख के वार्ड फंड से नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। नेहा ने इस अवसर पर कहा कि उनके जीतने के बाद काफी लोगों ने सबसे पहले कैक्टस पार्क में नए ट्यूबवेल के निर्माण की मांग की थी। उन्होंने कहा स्थानीय निवासी पिछले कई सालों से इस ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई की परेशानी झेल रहे थे जिससे यहाँ के लगभग 700-800 परिवार प्रभावित हो रहें थे। नेहा ने कहा कि इस नए ट्यूबवेल के उद्घाटन से रामदरबार के एक बड़े तबके को पानी की परेशानी से हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी।ट्यूबवेल के शुभारम्भ के यहां उपस्थित स्थानीय निवासियों ने कहा कि नेहा ने एक साल में ही उन्हें पानी सप्लाई की दिक्कत से निजात दिला दी। उम्मीद है कि वे आगे भी इसी प्रकार से और भी विकास कार्य करवाएंगी।