21 फीसदी डी सी रेट बढाने ओर अन्य मागों को लेकर 15 को होगा प्रदर्शन
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 मार्च :
आज सैनिटरी इंस्टालेशन वर्कर्स यूनियन चंडीगढ़ की गेट मीटिंग सैक्टर 38 मेंटेनेंस बूथ पर हुईं, और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले होने वाले कर्म वार प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की, पहला प्रदर्शन 15 मार्च को हॉर्टिकल्चर ऑफिस सैक्टर 23 में होगा, कर्मचारियों को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह, चेयरमैन महीपाल और जनरल सेक्रेटरी नछतर सिंह ने कहा के चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है, और मांगों को पूरा नहीं कर रहा जिस कारण कर्मचारियों में रोष है।
उन्होने प्रशासन से मांग की प्रशासन आउटसोर्स वर्कर्स के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाए, समान काम समान वेतन दे, वर्कर्स को 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जाए, 1 अप्रैल 2022 के बाद सेवामुक्त हुए कर्मचारियों को पैंशन ओर पैंशन लाभ दिए जाए, 2016 के बाद रेगुलर हुए कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दे, खाली पदों को भरा जाए, डेली वेज कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, केंद्रीय वेतन मान दिए जाए, दिसम्बर 1996 के बाद एमसी में भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा बनाई पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए,कर्मचारियों को बरसाती दी जाए, छठे वेतन आयोग का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को दिया जाए। ,और कहा ठेके पर काम कर रहे करमचारियो का 2023-2024 का डी सी रेट सभी का 21 फीसदी बढ़ाया जाए।
अश्वनी ने चेतावनी दी अगर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रशासन और एमसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन होगे, इस की पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ।