Thursday, January 9


स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा में 5 दिनों में 80 गांवों के 50 हजार से ज्यादा नागरिकों के साथ किया सीधा संवाद 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा ,वन,पर्यटन, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांचवे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखा ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव नाहर ताहरपुर ,लोपों,तिहानों,सलेमपुर खादर,शाहपुर, खनपरी,सिंघपुरा, गनौला,गनौली,छछरौली का दौरा किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत अब तक 5 दिनों में वह 70 गांवों के 50000 से ज्यादा नागरिकों के साथ सीधा संवाद कर चुके हैं उनका यह जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

फ़ोटो:- कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री

लोकतंत्र में आम जनता व सरकार के बीच सीधा संवाद कायम रहना चाहिए,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार का लक्ष्य 2 लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार ने बजट में 250 करोड़ रुपयों के फंड का प्रावधान भी किया है।

युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने 6 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले परिवार के युवाओं को फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी खुद ली है, मनोहर सरकार की रोजगार को लेकर पारदर्शी नीति की हर जगह प्रशंसा हो रही है,भारत देश के बहुत से दूसरे राज्य भी हरियाणा सरकार की नीतियां अपने-अपने राज्यों में लागू करने की बात भी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो वादा करती है उसे भली भांति पूरा भी करती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ सालों में जहां हरियाणा प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास किया, वहीं 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जोकि वित्त मंत्री भी हैं ने अपने बजट में ‘‘ग्रुप सी’’ और ‘‘डी’’ में 65 हजार से ज्यादा युवाओं को एक साल में नौकरी देने का वादा किया है।भाजपा हरियाणा सरकार ने 5500 चयनित पुरूष सिपाहियों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट हैं। इसलिए उन्होंने चिरायु कार्ड की सुविधा देने के लिए इनकम का दायरा 1 लाख 80 हजार से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना कर दिया है। मुख्यमंत्री का अगला मिशन पूरे प्रदेश के नागरिकों को चिरायु कार्ड की सुविधा के दायरे में लाने का है। पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार खुशहाल हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले 8 वर्षों में छछरौली में फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना, छछरौली सरकारी कालेज में नई अतिरिक्त बिल्डिंग की स्थापना, छछरौली में नई सरकारी आईटीआई की स्थापना, छछरौली पीएचसी को अपग्रेड करके बड़ा सरकारी हस्पताल बनवाना,छछरौली सरकारी स्कूल को माडल संस्कृति स्कूल बनाना व वहाँ पर करोड़ों रुपयों से नई बिल्डिंग बनवाना, छछरौली ग्राम पंचायत को करोड़ों रूपये की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है ,छछरौली में बिजली बोर्ड सबडिवीजन कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, पटवारी कार्यालय, बीईओ कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय भी चल रहे है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह सब सुविधाएं उपलब्ध होने से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लाखो लोगों भ पहुंच रहा है।